यदि आप भी ऐसे ही सुन्दर-सुन्दर Good Morning Love Quotes की तलाश में हैं तो आपका यह तलाश इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने पर जरूर मिल जायेगा। इस लेख में एक से बढ़कर एक Good Morning Quotes In Hindi, Moral Quotes और शुभ प्रभात.. Quotes In Hindi आपको पढ़ने के लिए मिल जाएगी.साथ ही अपने करीबी लोगो के बिच में शेयर करने के लिए भी उपलब्ध हैं.
Good Morning Love Quotes In Hindi | लव कोट्स हिंदी मे. |
इन्हे भी पढ़े
समय की धारा में उम्र बह जानी हैं
जो घड़ी जी लेंगे वह रह जानी हैं,
जी भर जीना यहाँ अपनी हर ख़ुशी
एक दिन मिट्टी की शरीर मिट्टी में मिल जानी हैं.. शुभ प्रभात _/_
ऐ उम्र!!!
अगर दम हैं तो कर दे इतनी सी खता
बचपन तो छीन लिया,
बचपना छीन कर बता..
सबके चेहरे में वह बात नहीं होती
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं..
पर क्या करें उन्हीं से मुलाकात नहीं होती।
पूरी दुनिया जित सकते हैं संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार जाते हैं अहंकार से.
एक सोच हमेशा अपने दिमाग में रखना,
मेरा कोई बुरा करे, वो कर्म उसका
मैं किसी का बुरा ना करू, यह धर्म मेरा शुभ प्रभात _/_
असफलता एक चुनौती हैं, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
जब तक ना सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ न भागो तुम!
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।
जित निश्चित हो तो कायर भी लड़ जाते हैं,
बहादुर तो वो कहलाते हैं जो निश्चित हार
को भी बदलने के लिए मैदान में डट जाते हैं.
Good Morning Love Quotes |
दिल में जज्बात व्यवहार में इज़्ज़त होनी चाहिए
सिर्फ मोहब्बत, मोहब्बत चिलाने से मोहब्बत नहीं होती।
अगर वो पूछ ले हमसे
की किस बात का गम हैं !
तो फिर किस बात का गम हैं,
अगर वो पूछ ले हमसे!! शुभ प्रभात _/_
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद..
दूसरा सपना देखने की हिम्मत का नाम ही जिंदगी हैं.
बाते नहीं काम बड़े करो,
क्योकि लोगो को सुनाई कम,
दिखाई ज्यादा देता हैं. शुभ प्रभात _/_
हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते हैं…
कभी खुद टूट जाते हैं, कभी लोग तोड़ जाते हैं..
जिंदगी तूने हमें सबकुछ दिया हैं.
तो क्या हम तुझे एक मौका नहीं दे सकते?
जिंदगी जिंदादिली का नाम हैं..
मुर्दा दिल क्या ख़ाक जिया करते हैं..
ख्वाब जिंदगी हैं जिंदगी ही ख्वाब हैं….
काटों में घिरा यहाँ हर गुलाब हैं..
जिंदगी को इस अंदाज में जिओ
की आपको देखकर लोग कहे,
वो देखो जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं..
रिश्ते काँच की तरह होते हैं
टूट जाये तो चुभने लग जाते हैं
इन्हें संभाल कर रखना क्युकी
इन्हे टूटने में एक पल तो
बनाने में बरसो लग जाता हैं.
कभी हार मत मानो
क्या पता कामयाबी आपकी
एक और कोशिश का इंतजार कर रही हो..
Good Morning Love Quotes In Hindi |
हजारों उलझनें राहो में, और कोशिशे बेहिसाब
इसी का नाम हैं जिंदगी, चलते रहिये जनाब।
वो गुजरा पल न जाने अफ़सानो में क्या कह गया..
एक सपना था तुझको पाने का, वो सपना ही रह गया.
दस्तक और आहाट तो कानो के लिए हैं..
जो दिल की ख़ामोशी सुन ले बस वही इश्क़ हैं..
वक़्त के गुजरते ही, बुरे दिन भी टल जाते हैं…
मगर कितने ही लोग, दिल से निकल जाते हैं!
न मिला पाते हैं वो फिर नज़रों से नजरे कभी,
सर झुका कर के वो, चुपचाप निकल जाते हैं!
मिलते हैं गलत लोग भी इस जिंदगी में यारो,
मगर बदौलत उनकी ही, कदम संभल जाते हैं!
बड़ी मतलबी बड़ी अजीब दुनिया हैं ये दोस्त,
वक़्त के गुजरते ही, चेहरों के मुखौटे बदल जाते हैं!
गुनाहों के हिसाब तमाम रखने लगा हूँ…
अब अपने काम से काम रखने लगा हूँ.
किसी की गलतियाँ नहीं गिनाता अब
खुद पर ही सारे इल्जाम रखने लगा हूँ
भले छोटा परिंदा हूँ पर हौसला बहुत हैं
ऊँची परवाज़ ऊँचे मुकाम रखने लगा हूँ.
जब शालीन था सबने सताया था बहुत
इसलिए अब जुबान बेलगाम रखने लगा हूँ.
हमेशा ख्वाब पूरा हो, कभी ऐसा नहीं होता,
हमेशा सब अधूरा हो, कभी ऐसा नहीं होता।
Love Quotes In Hindi |
अब कौन रोज-रोज खुदा ढूँढे,
जिसको नहीं मिला वह ढूंढे….
रात आयी हैं, सुबह भी होगी,
आधी रात में कौन सुबह ढूँढे……
जिंदगी हैं जी खोल कर जियो,
रोज-रोज क्यों जीने की वजह ढूँढे…..
चलते फिरते पत्थरो के शहर में
पत्थर खुद पत्थरों भगवान् ढूँढे….
बनाना हैं धरती को स्वर्ग अगर,
हर शख्स खुद में पहले इंसान ढूँढे…..
दुनिया में मोहब्बत इसीलिए बरक़रार हैं….!!
क्युकी इकतरफा प्यार आज भी वफादार हैं….!!!
छुपकर मेरी नजर से गुजर जाइएगा मगर..
बचकर मेरे ख्यालो से किधर जाइएगा जनाब…!!
हर जलते दिये तले अँधेरा होता हैं….
हर रात के पीछे एक सवेरा होता हैं;
लोग डर जाते हैं मुसीबत देखकर,
पर हर मुसीबत के पीछे
समाधान का सवेरा होता हैं..!! शुभ प्रभात _/_
ख़ुशी हमारी तलाश में यूँही भटकती रही साहब!
कभी उसे हमारा घर न मिला,
कभी उसे हम घर पर न मिले। शुभ प्रभात _/_
तन की खूबसूरती एक भ्रम हैं,
सबसे खूबसूरत आपकी वाणी हैं..!!
सदा उनके कर्जदार रहिये,
जो आपके लिए खुद का वक़्त नहीं देखता
और सदा वफादार रहिये,
जो व्यस्त होने के बावजूद आपके लिए वक्त निकालता हो.
बिकता हैं गम हँसी के बाजार में,
लाखो दर्द छिपे होते हैं… दर्द के एक इंकार में..!
वो क्या समझ पायेंगे प्यार की कशिश
जिन्होंने फर्क ही नहीं समझा पसंद और प्यार में.
कही जिद पूरी, कही जरुरत भी अधूरी, कही सुगंध भी नहीं, कहीं पूरा जीवन कस्तूरी….!!!
Quotes In Hindi |
छोटे-छोटे प्रतिदिन के सुधार, आश्चर्यजनक परिणाम को देने वाले होते हैं.
तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे,
चिरागो को जलते ही बुझा दी जाती हैं तीलियाँ।
माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता…
मगर ये कम्बख्त होता जबरदस्त हैं.
ना कद बड़ा… ना पद बड़ा..
मुसीबत में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा…!!!
गमे दुरी से जी जलता हैं आँशु आँखों से जारी हैं
तपिश हैं, रंज हैं आलम और बेकरारी हैं.
माना की तुम्हे इश्क़ नहीं मुझसे….
पर नजर मिलते ही मुस्कुराना तुम्हारा,
ये समझ नहीं आता मुझे.
तुझे पाना ही हसरत नहीं….
तुझमे समा जाना मेरी मोहब्बत हैं.
तुम पूछ लेना सुबह से या फिर शाम से…
ये दिल धड़कता हैं तेरे ही नाम से.
Quotes In Hindi |
किस्से तो तेरे सरेआम मशहूर थे बेवफाई के…पर ये दिल नादान किस्सों पे नहीं तुझपे मरता था.
तुम्हारे बाद ये दुःख भी तो सहना पड़ रहा हैं,
किसी गैर के साथ मज़बूरी में रहना पड़ रहा हैं,
मुझे तेरी बाते नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी.
अफ़सोस की मुझे अब ये कहना पद रहा हैं..
कल खो दिया आज के लिए,
आज खो दिया कल के लिए,
कभी भी जी न सके हम आज के लिए
बीत रही हैं जिंदगी आज, कल बनाने के लिए..!
मनाये दिल को हम कैसे
खुदाया खैर हो जाए..
बहुत तकलीफ देता हैं,
जो अपना गैर हो जाये।
मेरी महबूबा गहरी नीद में हैं सो लेने दीजिये
मैं उसके सपने में हूँ, मिलन हो लेने दीजिये.
मेरे गुस्से की वजह से नाराज मत होना
हम गुस्सा बहार से और प्यार दिल से करते हैं
कोई कहता प्यार नशा बन जाता हैं,
कोई कहता हैं प्यार सजा बन जाता हैं,
पर प्यार करो तो सच्चे दिल से करो
फिर देखो! प्यार जीने की वजह बन जाता हैं.
कल भी मुसाफिर था,
आज भी मुसाफिर हूँ
कल अपनों की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूँ.
रोका तो बोले,
जाने दो
जाने दिया तो बोले
यही चाहते थे.
जिंदगी कभी ले सकती हैं
करवट तू गुमान न कर
बुलंदियाँ छू हजार मगर
उसके लिए कोई गुनाह ना कर.
जगा दिया सुबह तेरी याद-ए-उल्फत ने वरना,
आज तो बहुत देर तक सोते हम!!
वक़्त की लाठी में, यार शोर न होवे से.
जिसको पड़े वो खून के आँसू रोवे से,
अंधेरो ही अंधेरो लगे दिन दुपहरी भी,
मालिक एसो करो की भोर न हॉवे से.
Good Morning Quotes In Hindi |
खौफ रख भगवान् का बन्दे,
यु उलटे सीधे काम न कर.
कागज के टुकड़े कमाने में,
मानवता को बदनाम न कर.
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं;
लोग कहते हैं हम पत्थर दिल हैं;
लेकिन पत्थरों पर लिखे
नाम कभी मिटते नहीं।
हर कोई तुमसा ख़ास नहीं होता,
जो खास होता हैं वह कभी पास नहीं होता,
यकीन न आये तो चाँद को ही देखो,
जिसके दूर होते हुवे भी दुरी का एहसास नहीं होता।
कभी-कभी इंसान सच में थक जाता हैं,
खामोश रहते-रहते….
दर्द सहते-सहते….
सब्र करते-करते…
उम्मीद रखते-रखते…..
रिश्ते निभाते-निभाते…..
सफाई देते-देते….
और अपनों को मनाते-मनाते…..
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं हैं,
यहाँ सब आपसे अपने सपने पुरे करने वाले हैं.
दिले-ए-उम्मीद तोड़ा हैं किसी ने
सहारा दे के छोड़ा हैं किसी ने
अपनी कहानी कैसे हैं
प्यार की आग में जलते रहे…
नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई हैं,
वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे..
जिंदगी गुजर रही हैं, इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं की
दूसरी आने की जिद्द में लगी रहती हैं.
मैं खुली किताब सी…
वो एक मशरूफ सा दीवाना
कभी पढ़ेगा अगर फुर्सत से
कही बन न जाए कोई अफसाना सा.
किसी ने अश्कों में तलाशा….
किसी ने नशे में पाया हैं!
किसी ने लफ्जों में लिखा….
किसी ने गजलों में गाया!!!
…ये दर्द-ए-दिल हैं….
ठिकाने बदलता रहता है…
कहीं धुँवे के छल्लों में गम,
कहीं जाम में आजमाया हैं,
कही झूठी सी मुस्कान,
कही ख़ामोशी का साया!!
…ये दर्दे-ए-दिल हैं…
बहाने बदलता रहता हैं….
कभी बेतरतीब-सा बिखरा,
कभी सजदे में सर झुकाया!!
कभी उम्मीद हुई रौशन
कभी ख्वाबों ने रुलाया!!
…ये दर्दे-ए-दिल हैं…
निशाने बदलता रहता हैं..
लव कोट्स हिंदी मे |
हादसे इतने हो गए हैं जिंदगी में
की सांसे कम हैं और तजुर्बे ज्यादा।
वक्त लगता नहीं दिल तोड़ जाने में
और सदियाँ बीत जाती हैं दिल लगाने में.
माना की तुम गुफ्तगू के फ़न में माहिर हो
वफ़ा के लफ्ज पर अटको तो हमें याद कर लेना।
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे!
हवा बनकर आपके दिल में उतर जायेंगे!!
धड़कन बनकर आपके दिल में उतर जाएँगे,
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी आपके दिल में धड़क जायेंगे!!!
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले की इंतजार क्या क्या चीज हैं,
यूँ ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के.. प्यार क्या होता हैं..
उन्हें प्यार तो हैं पर, भरोसा नहीं।
किसी दिए घाव अभी तक, भरे नहीं।
प्यार का पंछी उड़ाना तो चाहता हैं पर,
प्यार में कटे पंख आजतक फिर फैले नहीं।
एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए
यह स्वीकार करना भी जरुरी हैं की
सबकुछ सबको नहीं मिल सकता….
कुछ यूँ चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाये तो बातें लम्बी,
न मिले तो यादें लम्बी।
तेरे शहर की उन गलियों में मेरा जाना आज भी हैं
वो रस्मे वो कसमे वो यादे वो वादे याद आज भी हैं,
तुम बन गयी हो किसी और के दिल की धड़कन
पर इन आँखों तो तेरा इंतजार आज भी हैं…
बदल जाओ वक़्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो.
वक़्त पर छोड़ देने चाहिए कुछ उलझनों के हल
बेशक जवाब देर से मिलेंगे, मगर लाजवाब मिलेंगे.
Quotes On Love In Hindi |
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर दिल साफ़ रखता हूँ,
कौन, कब, कहाँ बदला हर एक का हिसाब रखता हूँ.
रंगीन हुए जा रहे हैं खयालात सारे,
बहार फागुन की दस्तक दे रही हैं शायद।
बदलते मौसम की कोई आहट हो
सर्द हवाओं की सरसराहट हो,
कभी गुजरे जो दिल की गलियों से
मेरी सांसों में तेरी ही गुनगुनाहट हो
चाँदनी रातों की जगमगाहट हो
शरे आम दिल में कोई आहाट हो
महक जाए दिल का कोना-कोना
जिंदगी प्यार की हंसी इबारत हो.
जो दे देते साथ मेरा वो
इश्क़ मुकम्मल हो जाता
मिल जाता साथी तन्हा सफर का
ख्वाब ये हकीकत बन जाता।
साथ ही यदि आपके पास ऐसे ही हिंदी भाषा में कोई निबंध हो तो आप उसे हमारे साथ शेयर कर सकते हैं उसे हम आपके नाम और फोटो के साथ इस वेबसाइट पर जरूर पब्लिश करेंगे. साथ ही पढ़े- नवभारत मॉर्निंग स्टेटस और अच्छी सोच Good Morning Love Quotes In Hindi | लव कोट्स हिंदी मे.