Fb Dard Bhari Shayari 2line In Hindi With Image. 2line Shayari in Hindi. |
इन्हे भी पढ़े
ये जो मुस्कान हैं चेहरे पर मेरे,ये बस हुनर हैं मेरा हकीकत नहीं !
हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते हैं…
कभी खुद टूट जाते हैं, कभी लोग तोड़ जाते हैं..
तुम दूर रहो गायब नहीं बस अपनी सलामती बताया करो ढूंढे जब भी नज़रे तो ऑनलाइन दिख जाया करो.
कुछ यूँ चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाये तो बातें लम्बी, न मिले तो यादें लम्बी।
दर्द इसका नहीं की आप मिल ना सके, दर्द इस बात का हैं की हम आपको कभी भुला न सके….!!
Fb Dard Bhari Shayari 2line |
जिंदगी गुजर रही हैं, इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं की दूसरी आने की जिद्द में लगी रहती हैं.
वो गुजरा पल न जाने अफ़सानो में क्या कह गया..
एक सपना था तुझको पाने का, वो सपना ही रह गया.
चाहे लम्बी सुहानी शाम हो न हो, कल जैसी बात हो न हो, चाहेंगे तुमको बेहिसाब, चाहे जीवन भर मुलाकात हो न हो!!
कही जिद पूरी, कही जरुरत भी अधूरी, कही सुगंध भी नहीं, कहीं पूरा जीवन कस्तूरी….!!!
जाने-अनजाने में ये क्या हो गया, तुम रूठ गई और दिल मेरा टूट गया!!
बड़ी मतलबी, बड़ी अजीब दुनिया हैं ये दोस्त,
वक़्त के गुजरते ही, चेहरों के मुखौटे बदल जाते हैं!
दुनिया में मोहब्बत इसीलिए बरक़रार हैं….!!
क्युकी इकतरफा प्यार आज भी वफादार हैं….!!!
माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता…
मगर ये कम्बख्त होता जबरदस्त हैं.
उनकी जब मर्जी होती हैं वो हमसे बात करते हैं हमारा पागलपन तो देखो!!हम पूरा दीन उनके मर्जी का इंतजार करते हैं…!!
जिंदगी जिंदादिली का नाम हैं..
मुर्दा दिल क्या ख़ाक जिया करते हैं..
ख्वाब जिंदगी हैं जिंदगी ही ख्वाब हैं….
काटों में घिरा यहाँ हर गुलाब हैं..
हजारों उलझनें राहो में, और कोशिशे बेहिसाब
इसी का नाम हैं जिंदगी, चलते रहिये जनाब।
तुम पूछ लेना सुबह से या फिर शाम से…ये दिल धड़कता हैं तेरे ही नाम से.
छुपकर मेरी नजर से गुजर जाइएगा मगर..
बचकर मेरे ख्यालो से किधर जाइएगा जनाब…!!
कल भी मुसाफिर था, आज भी मुसाफिर हूँ
कल अपनों की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूँ.
वादा किया था तुमने साथ निभाने का….शुक्रिया! शुक्रिया! दिल तोड़ जाने का!!
2line Shayari in Hindi |
ज़रा सी बात पर दिल तोड़ देते हो जब चाहा बात किया जब चाहा छोड़ देते हो.
दिल छलनी-छलनी हुआ तेरे प्यार में, सारी उम्र बिता दी एक तेरे ही इंतजार में.
नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई हैं,
वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे..
वक्त लगता नहीं दिल तोड़ जाने में
और सदियाँ बीत जाती हैं दिल लगाने में.
पत्थर दिल बन क्यों फिरे प्रेम का बीज बोने दे!रोक न उस परम सत्य को थोड़ा सा प्यार होने दे….
वो तन्हा रास्ते भी पूछते हैं मुझसे…वादा उम्र भर का था और आज यहाँ अकेले कैसे?
क्या बात हैं चुपचाप क्यों बैठे हो ? कोई बात दिल पर लगी या हमसे दिल लगा बैठे हो…………
नशा करो इश्क़ का, शराब का नहीं वादा हैं वफ़ा का आपसे, बेवफाई का नहीं।
किस्से तो तेरे सरेआम मशहूर थे बेवफाई के…पर ये दिल नादान किस्सों पे नहीं तुझपे मरता था….
एक पल भी समझा नहीं तुमने मेरे दिल का हाल, क्या खता हो गई हमसे, जो इतने बदल गए आप!!
रातो की नींद हो दिन का करार हो तुममेरी दिल की धड़कन मेरी जान हो तुम!!
जी नहीं पाउँगा अब तुम बिन कटते नहीं दिन तेरे बिन दिल करता हैं फरियाद रात-दिन तेरी याद में आँखों से गायब हैं नींद।
Dard Bhari Shayari 2line |
तू हैं कितनी मासूम तुझपे ये दिल कुर्बान इतना है प्यार तुझे एक तू ही हैं मेरी जान!!
सुबह-शाम तेरी यादे मेरे यहाँ डेरा डालती हैं कह दे तू उनसे क्यों बार-बार मेरी आँखों को भीगा जाती हैं.
अश्क कह देते हैं सब दास्तान फिर से किसी परिंदे को मोहब्बत ने किया हैं परेशान!!
तुझमे हीर को देखा मैंने खुद में राँझा को पाया था. क्यों छोड़ा तूने साथ मेरा, मैंने तो वफ़ा निभाया था।
हाथ होता तो छुड़ा लेते हम लेकिन यहाँ तो दिल के जोर बंधे थे आखिर उसे कैसे तोड़ देते हम.
वो लम्हा जिंदगी था मेरा, जिन लम्हो में साथ था तेरा!!
इतनी भी देर मत कर देना मेरे महबूब लौटने में, की चाबियाँ भी बेअसर हो जाए ताले को खोलने में!!
पसंद कर ये बन्दे उसे जिसे चेहरे से ज्यादा,
दिल को सवारने की आदत हो….!!
बेहिसाब यादे हैं उन बिताई लम्हो की, एक भूलने निकली तो सैकड़ो याद आती हैं.
चोट खाकर भी मुस्कुराये जा, जहान में अपना नाम बनाये जा.
इश्क़ में यकीन का सफर लम्बा होता हैं. उम्र लग जाती हैं जज्बात को दिल तक आते आते!!
सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं, मगर ये कब कहा हमने की हमें तेरी प्यास नहीं।
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो, जीवन भर का साथ हो, यही तमन्ना हरबार हो!!
नहीं पता मुझे की मैं किसी के काबिल हूँ या नहीं, मगर यकीन हैं कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद.
करने लगे हम वो भी काम जो कभी सोचे न थे मिलेगा इश्क़ में ऐसा धोखा कभी सपने में भी सोचे न थे.
एक आश था एक प्यार था लूट गई वो दुनिया, जिसमे सिर्फ मेरा और तेरा वास था.
जीते थे हम भी कभी शान से महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से,
मगर फिर गुजरे ऐसे मुकाम से की नफरत सी हो गई हैं मुहब्बत के नाम से.
बरसो पहले जो थी एक नदी प्यार की बह गई वो नदी, हाथ अब तू क्या मलता हैं!!
लफ्ज तो सभी कहते और सुनते हैं….तुम अपना जिक्र, मेरी ख़ामोशी में सुना करो…
मैं खुद अकेले रह गया सबका साथ देते देते…
चेहरा देखकर इंसान पहचानने की कला थी मुझ मे, तकलीफ तो तब हुआ जब इंसानो के पास चेहरे बहुत थे.
ये जो करती हैं न परदा जुल्फे तेरे चेहरे पर आकर,
जैसे कोई चाँद छुप रहा हो बदरी में जाकर।
dard bhari Shayari 2line In Hindi With Image |
कर दें नजरे करम तुझ पर मैं तुझसे एतबार कर दू दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद पार कर दू.
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत चले आओ !थोड़ा मैं बदल जाऊ थोड़ा तुम बदल जाओ!!
तन्हाई में गुजरते हैं मेरे लम्हे, यादें तेरी ही गीत गुनगुनाती हैं मेरे कानो में धड़कन तेरा ही नाम लेती हैं हर बारी में, प्यासा न रह जाऊ मैं तेरी तलाश में.
कहो न जो भी तुम चाहो, दिल सुनने को हैं बेकरार! रहो दिल में तुम्ही हमेशा हैं यही गुजारिश बार-बार.!!
कैसे भुला दू उसे मैं, दिल मेरा जिसने तोड़ा था जरूरत थी जब मुझे उसकी ज्यादा, तब उसने साथ मेरा छोड़ा था.
गलती पर तो साथ छोड़ने वाले बहुत मिल जाते हैं, लेकिन गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले कम ही होते हैं.
होंगे लाखो चाहने वाले तेरे,
लेकिन तुझे महसूस मैंने ही किया हैं.
तुमसे ही डरते है, तुम पर ही मरते हैं, तुम्ही हो जिंदगी हमारी, तुम्हे हद से ज्यादा प्यार करते हैं…
दुनिया वाले कुछ भी कहे, एक तुम!!
मुझ पर भरोसा करो वही काफी हैं…
गुजरते नहीं तेरे बिन मेरे दिन, नहीं रह सकता एक पल अब तेरे बिन!!
किसी खास से न हो मुलाकात, अगर ना हो पाए उससे बात, दिल दर-दर भटकता दिल उदास हो जाता हैं…
उस चाँद को बहुत गुरुर हैं की उसके पास नूर हैं! अब मैं उसे कैसे समझाउ की मेरे पास कोहिनूर हैं!!!
एक तो ना हम तुम्हे खोना चाहते हैं, दूजा ना ही तुम्हे किसी और का होने देना चाहते हैं.
कैसे समझाऊ तुम्हे, खुद ही समझ जाओ ना, बहुत याद आती हैं तुम्हारी, आके गले लगा जाओ ना!!
Fb Dard Bhari Shayari 2line In Hindi |
हैं तू इतनी दूर की शायद कभी ख्यालों में मिले
जिस तरह सूखे हुवे फूल किताबों में मिले।
जिनका मिलना किस्मत में नहीं कसम से प्यार भी उनसे बेहिसाब होता हैं.
रात का साथ हो, नदी का किनारा हो, आपके गाल पर होठो के निशान हमारे हो.
लगा के दिल से तेरे, सर को अपने,
पूरा करू तेरे साथ देखे सारे सपने।
मेरा पागल सा प्यार हो तुम, पल पल का एहसास हो तुम,
मेरे दिल का इकलौता हकदार हो तुम!!!
एक दूजे जैसा होना जरुरी नहीं एक दूजे के लिए होना जरुरी हैं.
!!!…..हैं बस यही तमन्ना की….. !!! आँख खुले तो तेरा साथ हो, आँख बंद हो तो तेरा ही ख्वाब हो.
काश ऐसा भी दिन मेरी जिंदगी में आये, सुबह नजर खुले और तू सामने नजर आये.
नशा ऐसा चढ़ा तेरे प्यार का की हो गया मेरा एक ही काम, याद करने लगा हूँ अब तुझे सुबह-शाम.
जरुरी नहीं की हर मिलन प्यार हो जुदाई भी तो एक प्यार हैं.
कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी दिल बहुत उदास रहता हैं जब आपसे बात नहीं हो पाती।
दुनिया में वही शख्स उदास रहता हैं जो दुनिया में खुद से ज्यादा किसी और की फिक्र करता हैं.
तेरे करीब रहु या दूर जाउ मैं हैं दिल की एक ही आरज़ू की सिर्फ और सिर्फ तुझे ही तुझे हमेशा चाहु मैं.
बहुत मन करता हैं मुस्कुराने का किसी को दिल से लगाने का
लेकिन किसी की याद हमेशा काम करती हैं रुलाने का!!
प्यार में जुदाई भी होती हैं प्यार में बेवफाई भी होती हैं
थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती हैं.
2line Shayari in Hindi |
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
कभी न ख़त्म हो वो लम्हें! जिनमे तुम मुस्कुराती हो!!!
सुन पगली ! ये दिल बड़ी बेबस चीज हैं, देखता सबको हैं पर ढूंढता सिर्फ तुझको हैं.
जिनकी आँखे बार-बार भीग जाती हैं वो कमजोर नहीं दिल साफ़ इंसान होते हैं.
साथ ही यदि आपके पास ऐसे ही हिंदी भाषा में कोई निबंध हो तो आप उसे हमारे साथ शेयर कर सकते हैं उसे हम आपके नाम और फोटो के साथ इस वेबसाइट पर जरूर पब्लिश करेंगे. साथ ही पढ़े- नवभारत मॉर्निंग स्टेटस और अच्छी सोच Fb Dard Bhari Shayari 2line In Hindi With Image. 2line Shayari in Hindi.
Priti pradeep
1.
मेरे हौसलों में अभी जान बाकी है
ये तो दौड़ भर थी अभी उड़ान बाकी है,
मेरी सादगी से मेरे बारे में अंदाजा मत लगाना
ये तो शुरुआत भर थी अंजाम अभी बाकी है।