अनकहे को जो कह दे उसे Love Shayari कहते हैं, दर्द-दिल का जो बताये उसे Sad Shayari In Hindi कहते हैं. हमारे बिच में कई ऐसे लोग हैं जो लैला-मजनू बन बावरा घूम रहे हैं. थोड़ा ठहरिए ! दिल के दर्द को थोड़ा साहिए ! यह सहना, यह तड़प, यह जुदाई भी तो एक प्यार हैं. तो चलिए शुरू करते हैं Exclusive- Sad Love Shayari In Hindi. Hindi Shayari In Sad.
इन्हे भी पढ़े-
तमन्ना तू, आदत तू, जरुरत तू और मोहब्बत तू कैसे मै जताऊ मेरे रग रग में बसी हैं सिर्फ तू ही तू. Sad Shayari Image.
![]() |
Sad Shayari Image |
बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब उसको पर खुशबु ने शहर भर में तमाशा कर दिया।
ज़रा सी बात पर दिल तोड़ देते हो जब चाहा बात किया जब चाहा छोड़ देते हो.
ये जो मुस्कान हैं चेहरे पर मेरे,
ये बस हुनर हैं मेरा हकीकत नहीं !
दर्द इसका नहीं की आप मिल ना सके दर्द इस बात का हैं की हम आपको कभी भुला न सके
चाहे लम्बी सुहानी शाम हो न हो कल जैसी बात हो न हो चाहेंगे तुमको बेहिसाब चाहे जीवन भर मुलाकात हो न हो. Sad Shayari Image In Hindi
कुछ दबी हुई ख्वाहिशें हैं ,कुछ मंद मुस्कराहटें
कुछ खोये हुए सपने हैं तो कुछ अनसुनी आहटें,
कुछ दर्द भरे लम्हे हैं कुछ सुकून भरे लम्हात
कुछ थमे हुवे तूफ़ान हैं तो कुछ मद्धम बरसात,
कुछ अनकहे अल्फाज हैं कुछ नासमझ इशारे
कुछ ऐसे मझधार हैं जिनके मिलते नहीं किनारे,
कुछ उलझने हैं राहो में कुछ कोशिशे हैं बेहिसाब
इसी का नाम जिंदगी हैं.
![]() |
Shayari for love In Hindi |
मत कर कोशिस मेरे दिल से अपनी यादों को मिटाने की हमारे असूल नहीं किसी को अपना बना के भूल जाने की.
उनकी जब मर्जी होती हैं वो हमसे बात करते हैं हमारा पागलपन तो देखो हम पूरा दीन उनके मर्जी का इंतजार करते हैं.
कभी-कभी किसी की आदत मोहब्बत से भी ज्यादा जरुरी हो जाती हैं.
जिसकी रूह में बस गया हो कोई उससे नजदीकियों के मायने न पूछिए।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती हैं.
कह न सका दिल डरता था फिर भी बेइन्ताह प्यार करता था मिलना नहीं था किस्मत में हमें यही सोचकर दिल आहें भरता था.
बरखुद्दार तूने क्या इश्क़ की आग जलाई मेरे सीने में अब हमारी प्रेमगाथा सुनाई जाएगी मक्का-मदीने में.
पत्थर दिल बन क्यों फिरे प्रेम का बीज बोने दे रोक न उस परम सत्य को थोड़ा सा प्यार होने दे.
जी ले जिंदगी तू अपनी ! मोहब्बत तो दर्द ही दर्द देगी हमने भी कहा – करने दे मोहब्बत ये ग़ालिब! दर्द पर मरहम भी तो वो ही लगाएगी।
दिल छलनी-छलनी हुआ तेरे प्यार में सारी उम्र बिता दी एक तेरे ही इंतजार में.
हर पहर तेरी ही याद थी तुमको पा लू यही आश थी कर ना सका वफ़ा तेरे साथ जिंदगी की अलग ही मांग थी.
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
वो तन्हा रास्ते भी पूछते हैं मुझसे वादा उम्र भर का था और आज यहाँ अकेले कैसे?
क्या बात हैं चुपचाप क्यों बैठे हो ? कोई बात दिल पर लगी या हमसे दिल लगा बैठे हो…………
मोहब्बत रहे ना रहे…. मगर मुझ पर उस शख्स का एहतराम लाजमी हैं.
अभी तो पहली बार दिल लगाया था डरते-डरते एक तुझपर प्यार आया था तोड़ दिया तुमने मेरा दिल ऐसे जैसे खिलता हुआ फूल मुरझाया था.
एक पल भी समझा नहीं तुमने मेरे दिल का हाल… क्या खता हो गई हमसे जो इतने बदल गए आप!!
नशा करो इश्क़ का, शराब का नहीं वादा हैं वफ़ा का आपसे, बेवफाई का नहीं।
जी नहीं पाउँगा अब तुम बिन कटते नहीं दिन तेरे बिन दिल करता हैं फरियाद रात-दिन तेरी याद में आँखों से गायब हैं नींद।
रातो की नींद हो दिन का करार हो तुम
मेरी दिल की धड़कन मेरी जान हो तुम
तू हैं कितनी मासूम, तुझपे ये दिल कुर्बान! इतना है प्यार तुझे एक तू ही हैं मेरी जान.
मिली मुझे किस जुर्म की ये सजा रह गए तुम्हारे बिन अधूरे मेरे ख्वाब दिल तुझे पुकारे अब तो आजा.
वादा किया था तुमने साथ निभाने का शुक्रिया! शुक्रिया! दिल तोड़ जाने का
![]() |
सैड शायरी हिंदी |
दिल की तमन्ना बस यही हैं यही हैं मेरे दर्द की मरहम बस तू ही हैं तू ही हैं. सैड शायरी हिंदी फोटो
सुबह-शाम तेरी यादे मेरे यहाँ डेरा डालती हैं कह दे तू उनसे क्यों बार-बार मेरी आँखों को भीगा जाती हैं.
अश्क कह देते हैं सब दास्तान फिर से किसी परिंदे को मोहब्बत ने किया हैं परेशान।
तुझमे हीर को देखा मैंने खुद में राँझा को पाया था. क्यों छोड़ा तूने साथ मेरा, मैंने तो वफ़ा निभाया था।
रात भर वो रोना तेरा वो रात भर तकिया भिगोना तेरा लड़ते अपने से देखा हैं तुझे तड़पते हुवे भी खुँशिया दिखाना तेरा।
हाथ होता तो छुड़ा लेते हम लेकिन यहाँ तो दिल के जोर बंधे थे आखिर उसे कैसे तोड़ देते हम.
![]() |
सैड शायरी हिंदी फोटो |
वो लम्हा जिंदगी था मेरा,
जिन लम्हो में साथ था तेरा!!
नहीं हैं हम इतने हसीं की हर किसी के दिल में बस जाए..पर जिसके साथ चल पड़े जिंदगी उसके नाम कर देते हैं- गुलज़ार साब
इतनी भी देर मत कर देना मेरे महबूब लौटने में,
की चाबियाँ भी बेअसर हो जाए ताले को खोलने में!!.
वह इस कदर रूठ गया हमसे जैसे उसे किसी और ने मना लिया हो.
![]() |
Sad Shayari Image In Hindi |
पसंद कर ये बन्दे उसे जिसे चेहरे से ज्यादा,
दिल को सवारने की आदत हो….!!
बेहिसाब यादे हैं उन बिताई लम्हो की,
एक भूलने निकली तो सैकड़ो याद आती हैं
चोट खाकर भी मुस्कुराये जा,
जहान में अपना नाम बनाये जा
इश्क़ में यकीन का सफर लम्बा होता हैं.
उम्र लग जाती हैं जज्बात को दिल तक आते आते!!
सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये कब कहा हमने की हमें तेरी प्यास नहीं।
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
गर्मी बढ़ जाती हैं, पारा मेरा चढ़ जाता हैं जब अपनी जुबान से तेरा नाम कोई दूसरा लेता हैं.
दुनिया देखेगी मेरी यारी शायर बनाया तूने तू हैं मेरी शायरी।
गीत हैं सुर हैं संगीत हैं तेरी अदाये भी खूब हैं लगाती दिलों में आग हैं.
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
जीवन भर का साथ हो,
यही तमन्ना हरबार हो!!
![]() |
Sad Shayari Image In Hindi |
हिरे मोती सब है तेरे लाइट के सामने बेकार बेब्बी ! तेरे फोकस को देख कर हो गया हैं तुझसे प्यार।
नजर तू ही आये दिन रात ऐसा क्या गुनाह किया की जो तू कभी मिल न पाए.
तन्हाई में गुजरते हैं मेरे लम्हे, यादें तेरी ही गीत गुनगुनाती हैं मेरे कानो में
धड़कन तेरा ही नाम लेती हैं हर बारी में, प्यासा न रह जाऊ मैं तेरी तलाश में. .
नहीं पता मुझे की मैं किसी के काबिल हूँ या नहीं,
मगर यकीन हैं कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद.
रह गए अधूरी ख्वाइसे जैसे प्यासा मर गया नदी किनारे।
बहती है सिर्फ तू मेरी रगो में लहू बनके कुर्बान करू तुझ पर ये जान मजनू बनके
जानू तू मेरी कॉपी मैं तेरा पेस्ट अपनी जोड़ी हैं सबसे बेस्ट !
![]() |
Love Shayari With Image |
करने लगे हम वो भी काम जो कभी सोचे न थे
मिलेगा इश्क़ में ऐसा धोखा कभी सपने में भी सोचे न थे.
होगी जित तेरे मेरे प्यार की
बीतेगी शाम तेरे साथ की
अलग कर दे हमें नहीं हैं
दम किसी के बाप की.
एक आश था एक प्यार था लूट गई वो दुनिया जिसमे सिर्फ मेरा और तेरा वास था.
हो सके तो लौट कर आ जा दिल है कब से इंतजार में एक बार वही हसीन ख्वाब जगा जा अधूरा छूट गया था जो प्यार में.
प्यार का सागर हैं डूब के जाना हैं
साथ मिले जो तेरा फिर तो समुद्र में ही आसन लगाना हैं.
आँखे खुली रहती हैं तो रहता हैं तेरा ही ख्याल
बंद हो जा भी आँखे ख्वाबो में भी हो तुम ही साथ.
इन्हे भी पढ़े-
मत समझ तू दिलबर उसे जो तेरा हो ना सका,
दिया हुआ वादा अपना निभा न सका
भीड़ में अकेला छोड़ जिसने तड़पाया था.सैड शायरी हिंदी।
उसने नहीं आपकी उम्मीदों ने तकलीफ पहुँचाया हैं दिल का विस्वास ही युगो युगो से दुःख देता आया हैं.
मत समझ तू दिलबर उसे जो तेरा हो ना सका, दिया हुआ वादा अपना निभा न सका भीड़ में अकेला छोड़ जिसने तड़पाया था.
होती हैं यादे कुछ ऐसी दिल के भीतर बस जाती हैं भूल नहीं पाया कोई यादे बस यादे बन के रह जाती हैं.
Mohabbat ho to aisi ho ki
Milne ki ummid n ho
fir bhi mohabbat beshumar ho
मोहब्बत हो तो ऐसी हो की मिलने की उम्मीद न हो फिर भी मोहब्बत बेशुमार हो
![]() |
Love Shayari With Image. |
जाने-अनजाने में ये क्या हो गया तुम रूठ गई और दिल मेरा टूट गया.
हर रोता हुआ वक़्त मुस्कुराएगा
तू धैर्य रख तेरा प्यार तुझे जरूर अपनाएगा।
उससे कह दो अपराधी हूँ मै उसका उसके दिल पर डाका जो डाला हैं.
टूटे हुवे परिंदे जैसा दिल मेरा
बिखरा ऐसा की कभी जुड़ न पाया
चाहा ऐसा की कभी पा नहीं पाया.
इश्क़ ने कर दिया लाखो को बरबाद
फिर भी करोड़ो रहते हैं नशे में हरबार
Jite the Ham bhi kabhi shan se,
Mahak Uthi Thi jindagi kisi ke nam se
magar fir gujare aise mukam se
ki Nafrat si ho gai hain mohabbat ke naam se
जीते थे हम भी कभी शान से महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से,
मगर फिर गुजरे ऐसे मुकाम से की नफरत सी हो गई हैं मुहब्बत के नाम से.
![]() |
Hindi Love Shayari |
Barso pahle jo thi ek nadi pyar ki bah gai wo nadi, hath ab tu kya malta hain.
बरसो पहले जो थी एक नदी प्यार की
बह गई वो नदी, हाथ अब तू क्या मलता हैं
लफ्ज तो सभी कहते और सुनते हैं….
तुम अपना जिक्र, मेरी ख़ामोशी में सुना करो…
मैं खुद अकेले रह गया
सबका साथ देते देते…
Chehra dekhkar insaan pahchanane ki kala thi mujh me,
taklif to tab hua jab insano ke pas chehre bahut the.
चेहरा देखकर इंसान पहचानने की कला थी मुझ मे,
तकलीफ तो तब हुआ जब इंसानो के पास चेहरे बहुत थे.
ये जो करती हैं न परदा जुल्फे तेरे चेहरे पर आकर,
जैसे कोई चाँद छुप रहा हो बदरी में जाकर।
कर दें नजरे करम तुझ पर मैं तुझसे एतबार कर दू
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद पार कर दू.
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत चले आओ !
थोड़ा मैं बदल जाऊ थोड़ा तुम बदल जाओ!!
तो यह Sad Shayari Image आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं. प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक लेख, शायरी, Hindi Love Shayari और कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे. Sad Shayari Image In Hindi, सैड शायरी हिंदी। Sad Shayari Image.
hina009988
i like your content its very unique and amazing. i have the URL https://statuscup.com/ with have the good content on it. kindly check it.
Hindi Sansar
बहुत ही शानदार.
HindiSansar
prachu
Very Great Shayari. Thank You.
Regards, shayari hindi
बेनामी
Bahut acha content diya h aapne
Rahul Gupta
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.