कई ऐसे Pariyon Ki Kahani हैं जो हमारा भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ हमें शिक्षित भी करती हैं तथा अच्छे कर्म करने की प्रेरणा भी देते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ सर्वोत्तम और बिल्कुल यूनिक परियों की कहानी हिंदी में आप सभी पाठकों के लिए लेकर उपस्थित हूँ, तो चलिए शुरू करते हैं. Pariyon Ki Kahani.
बहुत पहले की बात हैं एक राजा और रानी थे उनके 8 बेटियाँ थी. दोनों राजकुमारी एक से बढ़कर एक सुन्दर रूप वाली थी. वो राज्य में जब भी घूमने निकलती थी प्रजा उनके रूप पर मोहित हो जाते थे और एक टक एक ही नजर से उन सभी के सौंदर्य को निहारते रह जाते थे. pariyon ki kahani.
Pariyon Ki Kahani सर्वोत्तम परियों की कहानी हिंदी में |
सबसे छोटी राजकुमारी का नाम नीलम था. नीलम दिखने में अपने सभी बहनो से ज्यादा सुन्दर और सुशील थी साथ ही वह अपने सभी बहनो से ज्यादा दयालु और पशु-पक्षियों को प्रेम करने वाली थी. एक बार वो अपने बगीचे में तितलियों और पक्षियों के साथ खेल रही थी. फूलों और फलों से भरे उस बड़े बगीचे में खेलते-खेलते राजकुमारी बगीचा के काफी अंदर चली गई. Pariyon Ki Kahani.
तभी उसने एक खून से लथपथ एक हिरण के बच्चें को देखा उसे तीर लगी थी. राजकुमारी नीलम का ह्रदय करुणा से भर गया वो दौड़ के उस हिरन के पास गईं.
हिरण के आँखों से आशु निकल रही थी. हिरण के बच्चे ने तभी कहा-‘नीलम मैं तुम्हें जानता हूँ तुम बहुत अच्छी लड़की हो’ राजकुमारी नीलम हैरान हो गई वहाँ उनदोनो के अलावा कोई नहीं था. फिर क्या यह बात हिरण का बच्चा बोला ? राजकुमारी हैरानी से उस हिरन को देखने लगी’
तभी हिरन ने दुबारा कहा-‘हैरान मत हो राजकुमारी मैं कोई साधारण हिरन नहीं हूँ दूसरे लोक की एक परी हूँ एक दुष्ट ने चोरी से मेरी जादुई छड़ी चुरा लिया जिससे मैं असहाय हो गई और उसने मुझे अकेले पाकर अपने दुष्ट शक्तियों से हिरन के बच्चे में बदल दिया और यहाँ पृथ्वी पर लाया’
आज मौका देखकर मैं वहाँ से भाग निकली उसे पता चल गया और उसने अपने जादुई तीर से मुझे मार दिया हैं मैं अब ज्यादा दूर नहीं भाग सकती वह दुष्ट तांत्रिक मेरे पीछे पड़ा हुआ हैं यदि तुम यह तीर जल्दी से निकाल दो और मुझे गंगा जल पीला दो तो मैं मुक्त हो जाऊँगी और मेरी शक्ति भी वापस आ जाएगी’
राजकुमारी नीलम ने उस हिरन के शरीर में लगा तीर निकाल दिया तथा अपने दुपट्टे में से कुछ वस्त्र फाड़कर
बाँध दिया जिससे खून का बहना बंद हो जाए. उसके बाद राजकुमारी ने उस हिरन के बच्चे को अपने गोद में उठाया और उसे लेकर राजभवन की तरफ चल पड़ी.
रास्ते में उस हिरन ने राजकुमारी से कहा की -‘इस बात को तुम राज ही रखना यदि किसी को भी इस घटना के बारे में या उसके बारे में कभी भी किसी को नहीं बताने का वादा लिया’ Pariyon Ki Kahani Hindi Mai
राजकुमारी हिरन के बच्चे को छुपाते हुवे अपने कमरे में पहुँच गई वहाँ उन्होंने हिरन के बच्चे को अपने मलमल के बिस्तर पर रख दिया और दौड़ के गंगाजल लाने के लिए चली गईं. Pariyon Ki Kahani Hindi Mai.
राजकुमारी नीलम ने गंगाजल को एक पात्र में बहकर कर हिरन के बच्चे को पिलाया। गंगाजल पीते ही हिरन के बच्चे की जगह एक अत्यंत खूबसुरत चमकती हुई परी खड़ी थी. उनके हाथ में एक जादुई छड़ी भी थी उनके दो पंख भी थे जिनकी वजह से परी हवा में ही खड़ी थी.परी के आते ही कमरे में चारो तरफ सुगंध फ़ैल गया.
Pariyon Ki Kahani Hindi Mai |
राजकुमारी नीलम की आँखे आश्चर्य से फटी की फटी ही रह गई. उसे विस्वास नहीं हो रहा था की उसके सामने खुद सोने जैसा चमकता हुआ एक सुनहरी परी खड़ी हैं.
परी ने मुस्कुराते हुवे कहा-‘प्यारी नीलम मैं जानती हूँ तुम दिल की बहुत अच्छी लड़की हो जब मैंने तुम्हे देखा था तभी पहचान लिया था और तभी तुमसे सभी बाते बताई और तुमने मुझे बचाया मैं तुमपर बहुत खुश हूँ माँगो क्या माँगती हो जो तुम्हारा मन करें।’
राजकुमारी नीलम को ख़ुशी को ठिकाना नहीं रहा वो सुनहरी परी को देखकर बहुत प्रसन्न थी वो चाहती थी की परी हमेशा उसके साथ ही रहे उसके साथ खेले-कूदे नृत्य करें। Pariyon Ki Kahani Hindi Mai
परी ने कहा-‘प्यारी नीलम मैं तुम्हारे पास तो हमेशा के लिए नहीं रह सकती लेकिन तुम जब भी मुझे बुलाओगी मैं तुम्हारे पास आ जाऊंगी तुम्हारे साथ खेलूंगी और खूब मिठाइयाँ खाऊँगी और तुम्हें सभी परेशानियों से भी बचाऊँगी।’
फिर परी ने अपने जादू से एक अँगूठी बनाया और उसको राजकुमारी को देते हुवे कहा की इस अँगूठी को अपने पास रखना जब भी मुझे बुलाना होगा ी अंगूठी से कह देना मैं हमेशा तुम्हारे पास चली आऊँगी।’
इतना कहकर परी ने नीलम के पास से अपने लोक में चली गईं. परी के जाते ही राजकुमारी उदास हो गई लेकिन अँगूठी को देखकर राजकुमारी के चेहरे पर फिर से मुस्कान दौड़ आई. और एक रहस्यमई मुस्कान लिए राजकुमारी रहने लगी और यह बात उन्होंने कभी किसी को नहीं बताया।
इन्हे भी पढ़े
इन्हें भी पढ़े एक से बढ़कर एक प्रेरक कहानिया।
उसकी चिंता का विषय कोई और नहीं उसकी खुद की बेटियाँ ही थी. उसको पता चला की उसकी सभी बेटियाँ रात में कही गायब हो जाती हैं. कोई कहता की सभी राजकुमारियाँ किसी राजकुमार से मिलने जाती हैं तो कोई कहता की राजकुमारियाँ नृत्य करने जाती हैं.
राजा ने बहुत प्रयास किया की वह इस राज को जानले। लेकिन उसे हर बार निराशा ही हाथ लगी. वह दुखी रहने लगा फिर उसने एक दिन पुरे राज्य में यह एलान करा दिया की जो भी इस राज से पर्दा हटाएगा उसको वह जिस रानी से कहेगा उससे विवाह और आधा राजपाट दे दिया जायेगा। और जो दो दिन के भीतर नहीं बता पायेगा उसे सजा दी जाएगी।’
पुरे राज्य में साथ ही अगल-बगल के दूसरे राज्य में भी हर जगह इस बात का एलान कर दिया गया. कुछ दिन बिताने के बाद एक राजकुमार आया और उसने इस राज से पर्दा हटाने का वादा किया राजा ने उसे अनुमति दे दी.
राजकुमार को रात में खाना खिलाया गया फिर राजकुमारियों के कमरे के नजदीक वाले कमरे में छोड़ दिया गया ताकि वह रात में राजकुमारियों पर नजर रख सके. कुछ ही समय में उसके कमरे में सबसे छोटी राजकुमारी आई जो बहुत ही सुन्दर ही थी तथा उसके हाथ में शरबत से भरा गिलास था.
Priyon Ki Kahani यूट्यूब पर देखने के लिए क्लिक करें।
सबसे छोटी राजकुमारी ने उस राजकुमार को वह गिलास दिया और शरबत पिने का निवेदन किया। राजकुमार उसका सौंदर्य देखकर मोहित हो गया वह मन ही मन सोचने लगा की राज को पता करने के बाद मैं इसी राजकुमारी से विवाह करूँगा और शरबत पिने लगा.
शरबत में नशा मिला हुआ था जिस वजह से शरबत पिते ही वह राजकुमार गहरी नींद में सो गया. राजकुमारी को जब विस्वास हो गया तो वह उसके कमरे से चली गई. सुबह हो गया राजकुमार को कुछ पता नहीं चला. फिर रात को भोजन के बाद उसे फिर उसी कमरे में छोड़ दिया गया.
राजकुमार पहले से ही राजकुमारी के रूप पर मोहित था वह राजकुमारी के आने का बेसब्री से इंतजार करने लगा फिर तभी वही राजकुमारी शरबत का गिलास लेकर आई और उसे पिने के लिए दिया और उससे मीठी-मीठी बाते करने लगी.
रूप को टुकुर-टुकुर निहारता राजकुमार फिर से बातो-बातों में ही शरबत पी गया. और शरबत पीते ही पहले जैसा उसे गहरी नींद आने लगी और वो खर्राटे मार कर सोने लगा. राजकुमार को सोता देख राजकुमारी अपने कमरे में चली आई.
फिर से सुबह हो गई राजकुमार को कुछ पता नहीं चल पाया। दो दिन भी बीत चुके थे राजा ने राजकुमार को राज नहीं बता पाने के कारन उसे सजा दी और जेल में डाल दिया। ऐसे ही कई राजकुमार आये लेकिन राज का पता नहीं लगा पाए. राजा ने किसी को माफ़ नहीं किया सबको कारावास में डाल दिया।
कई महीने बीत गए राज का पर्दा नहीं उठ पाया। उस राज्य के एक जंगल के मध्य में एक शिवालय स्थित था उस शिवालय में एक बहुत ही वृद्ध और सिद्ध साधू और उनका एक नौजवान शिष्य रहता था. वह शिष्य अपना जीवन शिवालय और गुरु की सेवा में ही समर्पित कर दिया था.
एक दिन उसके गुरु ने उससे कहा-‘ बेटा तुमने मेरी बहुत सेवा की मैं तुम्हारे सेवा से अत्यंत संतुष्ट और प्रसन्न हूँ. मेरा अब शरीर त्यागने का समय आ गया हैं. यह शरीर मेरे लिए बोझ हो गया हैं. मैं चाहता हूँ की तुम राजमहल जाओ और राजकुमारियों के राज से पर्दा हटाओ। बस एक चीज का स्मरण रखना शरबत कभी मत पीना।’
और फिर साधू बाबा ने उस शिष्य को एक मन्त्र सिखाया जिस वजह से वह कभी भी गायब हो सकता था. और कहा की -‘जब राजकुमारी तुम्हारे कक्ष से जाने लगे तो इस मन्त्र के सहायता से तुम अदृश्य हो जाना और उस राजकुमारी के पीछे-पीछे चले जाना सभी राज से पर्दा उठ जाएगा और फिर तुम किसी एक राजकुमारी से विवाह कर के गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना और राजकुमार बनकर इस शिवालय की सेवा भविष्य में भी सुनिश्चित करना’ यह कहकर साधु बाबा ने अपना शरीर छोड़ दिया।
अपने गुरुदेव का परम्परा अनुसार अंतिम क्रिया करके वह राजमहल की तरफ बढ़ गया. राजभवन पहुँच कर उसने राजा के समक्ष इस राज से पर्दा हटाने की बात कही.
राजा ने स्वीकार कर लिया रात को भोजन के बाद उसे राजकुमारियों के नजदीक वाले कमरे में छोड़ दिया गया. कुछ देर बाद सबसे बड़ी राजकुमारी जो सभी राजकुमारियों में सबसे खूबसूरत थी उसकी सुंदरता के चर्चे दूसरे राज्यों में भी होते थे.
लेकिन वह शिष्य पहले से सतर्क था जब राजकुमारी शरबत लेकर आई और चिकनी चुपड़ी बाते करने लगी और शरबत अपने हाथ से उस शिष्य को पिलाने लगी. वह शिष्य होशियार था उसने भी बहाने से गिलास ले लिया और थोड़ा सा शरबत मुँह में रोककर गहरी नींद में सोने का नाटक करने लगा।
Pariyon Ki Kahani |
जब राजकुमारी को विस्वास हों गया की वो सो गया तो वह अपने कमरे में जाने लगी. जैसे ही वो कमरे से बाहर गई शिष्य ने आँख खोली और शरबत थूका और मन्त्र की सहायता से अदृश्य होकर राजकुमारी के पीछे दौड़ पड़ा.
वह राजकुमारियों के कमरे में चला गया राजकुमारियों ने दरवाजा बंद कर दिया सभी खिड़कियाँ भी बंद कर दी सभी परदे लगा दिए लेकिन शिष्य तो अद्रिश्य था और उसी कमरे में था. फिर राजकुमारियों ने अपना बड़ा सा बेड हटाया तो उसके निचे तहखाने में जाने के लिए एक सुरंग बानी हुई थी.
राजकुमारियों ने सुरंग में भीतर जाने के लिए बनी सीढ़ियों से निचे उतरने लगी. वह शिष्य भी उनके पीछे-पीछे जाने लगा. कुछ दूर जाते-जाते उन्हें एक नदी मिली जिसके किनारे कई नाँव बंधी थी सभी राजकुमारिया नाव में बैठकर जाने लगी शिष्य भी एक नाव पर बैठकर उनके पीछे जाने लगा.
तभी उस शिष्य को एक गगनचुम्बी अद्भुत सुन्दर महल दिखा महल के पास जाते ही सभी राजकुमारियाँ नाव को किनारे लगा महल में जाने लगी शिष्य भी उनके पीछे ही था.
महल के अंदर घुसते ही शिष्य बहुत आश्चर्यचकित हो गया उस महल के अंदर परियों का दुनिया बसता हैं. कईं रंग-बिरंगे परियाँ और उनके बच्चे हवा में उड़ रहे थे खेल रहे थे. हवा में उड़ने वाले घोड़े भी थे सभी तरफ आतिशबाजी हो रही थी वातावरण में सभी तरफ मधुर सुगंध व्याप्त था.
शिष्य को ऐसा लगा की वह जीवित अवस्था में ही स्वर्ग में आ गया हैं. हर तरफ मीठे और स्वादिष्ट मिठाइयाँ थी जिन्हे कोई भी कितना भी खा सकता था. तभी शिष्य ने देखा की एक परी उड़ती हुई उन राजकुमारियों के पास आई और फिर वो एक एक उड़ने वाले घोड़े पर बैठकर उड़कर कही जाने लगे.
अदृश्य शिष्य भी एक घोड़े की पूछ पकड़ कर लटक गया और उनके साथ उड़ते-उडते एक बगीचा में जा पहुँचा जहाँ अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूल खिले हुवे थे। एक से एक रंगीन तितलियाँ और गिलहरियाँ इधर से उधर कूद-फान कर रही थी.
सभी राजकुमारियाँ बगीचे के स्वादिष्ट फल खाने में और परियो के साथ नृत्य करने में व्यस्त हो गए. शिष्य को सभी राज का पता चल चूका था. वह राजकुमारियों के साथ सूरज उगने से पहले ही महल आ गया.
सुबह होते ही वह राजा के पास पहुँचा और सभी राज बता दिए. अपनी बेटियों के साथ परी की मित्रता की सच्ची कहानी सुनकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ और उसने उस शिष्य को आधा राज दिया तथा अपनी सबसे बड़ी बेटी जो सबसे खूबसुरत थी उसके साथ विवाह कर दिया।
अब वह शिष्य राजा बन गया था. राजा बनने के बाद उसने अपने गुरु की आज्ञा मानी और अनेक शिवालयों तथा धर्मशालाओ का निर्माण किया तथा ख़ुशी-खुश राज करने लगा।
Unknown
Rakshs nagkanyavo aur pariyo ki us lok me gya aage ki kahani kaha gyi
The way you compose story is. So much interesting.
Poemhindi
nice content