एक से बढ़कर एक भक्तिमय साथ ही रक्त में शिवजी का संचार करने वाले, गर्मी को बढ़ाने वाली Mahakal Status आप सभी Mahakal, Lord shiva के दीवानो के लिए प्रस्तुत हैं खूब कॉपी कीजिये खूब पेस्ट कीजिये महाकाल के नाम को सातवे आसमान क्या ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने वाले महाकाल तक अपना प्रार्थना पंहुचा दीजिये.
Mahakal Status In Hindi – बेस्ट महाकाल स्टेटस हिंदी मे। |
ॐ मृत्युञ्जयाय रुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे अमृतेशाय सर्वाय महादेवाय ते नमः। हर हर महादेव
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा, मैं शब्द, हे महादेव! तू अर्थ हैं मेरा।
करम की गठरी लाद के जग में फिरे इंसान, जैसा करे वैसा भरे, महाकाल का यही विधान.
भले ही मूर्ति बनकर बैठे हैं, पर मेरे साथ खड़े हैं………… संकट जब भी मुझपर मुझसे पहले मेरे भोलेनाथ लड़े हैं. Mahakal Status.
महादेव के शून्य में शामिल हो जाते
काश हम भी कैलाश के लायक बन पाते।
तेरी चौखट पर आना मेरा काम था, मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम हैं, छोड़ दी कश्ती तेरे नाम पर महादेव! अब किनारे लगाना तेरा काम हैं.
महाकाल से जो प्राप्त है, वही पर्याप्त हैं……… इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब हैं.
मिलता हैं तेरा प्यार महाकाल, बड़ी मिन्नत के बाद पा hi लूंगा मै भी, मेरे नाथ! श्मशान में जलने के बाद…..
Mahakal Status |
आपसे छुप जाए कोई बात
ऐसी कोई बात हो नहीं सकती
आपके भक्ति से हैं मेरी पहचान
वरना मेरी कोई अवकात नहीं।
महाकाल की भक्ति करे, किस्मत बने!! जीवन का ये मर्म,
प्राणी तेरे भाग्य में तेरा अपना कर्म।
भोलेनाथ के भक्त हैं जनाब किरदार में भोलापन आना तो लाजमी हैं.
वो गुरु हैं मेरा मित्र-साथी, बंधू-बान्धव भी वही
महाकाल हैं वो, वही एक विस्वास मेरा
काल से रक्षा किया जिसने ऐसा हैं शम्भुनाथ मेरा।
द्वारा आपके आया हूँ बहुत ही विश्वास आपके लिए जगाया हूँ भर दे खाली झोली मेरे भोलेनाथ यही प्रार्थना करने हर-बार आया हूँ.
ऊँचे-ऊँचे महलो से क्या लेना
मोती और हीरो से क्या लेना
अपने मालिक तो महादेव हैं
आती-जाती सरकारों से क्या लेना
अहम् की अकड़ ज्यादा देर चल नहीं सकती, मौत की घड़ी कभी टल नहीं सकती, लूटकर दौलत चाहे जीतनी जमा करलो लेकिन पाप की कमाई महादेव कभी फैलने नहीं दे सकते।
खुद को शिव से जोड़ दे, बाकी सब शिव पर छोड़ दे !
दिल से लगा लू मै उस काल को
अगर मेरे भस्म से आरती चढ़ाई जाये महाकाल को
जवानी बेकार हैं वो जिसमे महाकाल का नाम और उनकी धुन सवार ना हो…. Mahakal Status In Hindi.
महादेव! महादेव! हर हर महादेव!
भज ले बन्दे सुख पायेगा यही हैं देवो के देव.
भुत-पिचाश हैं जिनके दरबारी
नंदी बाबा हैं जिनके सवारी
चलता हैं जिनका पावर हर बारी
मैं हूँ उस महाकाल का पुजारी
Har Har Mahadev.
Mahakal Status In Hindi |
लोग कहते हैं किसके दम पर उछलता हैं तू इतना, मैंने भी कह दिया जिसकी डमरू के धुन में थिरकता हैं ग्रह-नक्षत्र, बस्ता हैं वही हृदय में मेरे, वही जो हैं जर्रे-जर्रे में सर्वत्र, उछलता मैं महाकाल के दम पर, दे दू जान पल भर में, प्रेम हैं उससे इतना।
कण कण में बसे शिव
कंकर कंकर भजे शंकर
हो चाहे तूफ़ान कितना भी भयंकर
हर लेंगे सब कष्ट तेरे शंकर
जप ले तू शिव का मंतर। Mahakal Status In Hindi.
भूल जाऊ तुझे हे महादेव! ऐसा मुमकिन नहीं
नाम ना लू तेरा ऐसा कोई दिन नहीं।
भजले! भजले! तू नाम महाकाल!
मरेंगा नहीं कभी तू अकाल
होता हैं वो पल वो लम्हे अनमोल
होता हैं जिनमे महाकाल के नाम का माहौल।
मैंने देख लिए संसार के सहारे,अब तुझको पुकारा हैं,,,,,यहाँ कोई नहीं लगता अपना, बस महाकाल एक तेरा सहारा हैं.
आग लगे उस जवानी को जिसने पूजा नहीं महाकाल को
तन की जाने मन की जाने जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपता हैं ये बन्दे
जिसके हाथ में हैं सबकी डोरी Mahakal Status New 2021.
हे महादेव! मेरी बस इतनी wish पूरी करना
जब भी मै हारु मेरे सर पर अपना हाथ रखना।
महाकाल के बिना बनाई गई दुनिया एक दिन बिखर जाती हैं
जपने से महादेव का नाम हम क्या हमारी पूरी दुनिया निखर जाती हैं
ये शिव ही जाने वो क्या-क्या करवाएँगे
उनकी माया वो ही जाने कैसे दिन लाएंगे
हम तो महादेव के दीवाने उन्ही के गीत गुनगुनायेंगे।
किया दुष्टो का संहार जिसने हनुमान बनके
अपने भक्तो का रक्षा करते हैं महादेव सर्व शक्तिमान बनके।
जब भी जीवन मिले महादेव सबसे पहले तेरा नाम मिले
व्यर्थ हैं वो जिंदगी जिसमे महादेव का आशीर्वाद ना मिले।
Jai Mahakal |
Mahakal Status Fb
बार बार बोलके ओ माय गॉड ओ माय गॉड
क्यों करते हो समय का वेस्ट
महाकाल का नाम लो ख़त्म हो जायेंगे सारे क्लेश
कैसे कह दू मेरी हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.
ना पूछो #मेरी पहचान, मै तो बस भष्मधारी हूँ _/_
भस्म से होता जिनका @श्रृंगार मै #उस भोलेनाथ का #पुजारी हूँ.
बैठा हैं श्मशान में वो लिए कपाल, साथ #डमरू #त्रिशूल हैं जटा विशाल
भैरव गोरख नागा अघोर पूजे जिसे सभी चांडाल।
मत कर गुरुर इतना इस मिटटी के शरीर पर
पता नहीं महाकाल ने तुझ जैसे बना के
कितना मिटा दिए होंगे इस धरती पर
महाकाल के नाम की पूजा की थाली
नदी किनारे सूरज की लाली
जीवन में जब से सूना नाम महादेव का
खुशियों की हो गई झमाझम बारिश
कैलाश तेरा हैं दरबार, सबका हैं तू ही पालनहार
माफ़ करदीजिए गलतियों को मेरे हे महादेव ! आप ही हो हमारे सरकार।
देता हैं ना गिनकर ना ही देता हैं तौलकर
जब भी देता हैं मेरा महाकाल देता हैं झोली भरकर. Mahakal Status Fb.
कोई भी ताकत, कोई शक्ति उसे हरा नहीं सकती
जिसपर हो कृपा महादेव की फिर तू क्या ये दुनिया भी उसे मिटा नहीं सकती
अकार में मैं ओमकार हूँ
काल भी कापे मुझसे क्युकी मैं महाकाल हूँ.
चाहे लाख कोशिश कर बिगाड़ नहीं सकता कोई माई का लाल
क्युकी बालक हैं जिनके हम उनका नाम हैं महाकाल
मान ले बात हमारी, मत कर समय अब व्यर्थ तू, मत बन तू नादान जप ले नाम शिव का जिसके जैसा जग में दूजा नहीं बलवान
Har Har Mahadev |
ऐ जन्नत अपनी अवकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं
हम आदि गुरु महादेव के चरणों के वासी हैं वहाँ तेरी कोई अवकात नहीं।
तेरी मेरी प्रीत पुरानी हैं,
शक की नहीं गुंजाइस हैं
रखना अपनी चरणों में महादेव
आपसे यही छोटी सी गुजारिश हैं.
शायरों का शायर हूँ,
शायरी मेरी रानी हैं,
सबकुछ महादेव आपको अर्पित
बाकी सब भोलेनाथ की मेहरबानी हैं… Mahakal Status In Hindi.
भड़क उठे ज्वाला, गरज उठे गगन, छोड़े सभी सागर अपना किनारा
धरती काँपे, काँपें सारा ब्रह्माण्ड जब आसमान में गूंजे महादेव का नारा।
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल का सच्चा हूँ
थोड़ा आवारा हूँ पर महादेव तेरा दीवाना हूँ..
कर्ता करें न कर सके शम्भू जो चाहे सो होए
तीन लोक नौ खंड में शिव से बड़ा न कोए
काल भी ना करे कभी आघात जिसके सर पर हैं महादेव का हाथ
किसी ने कहा शादी व्याह या पार्टी में तू नाचता क्यों नहीं हैं
मैंने कहा नाचती तो लड़किया हैं भोले के भक्त हम तो तांडव करते हैं
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में परोसा हैं
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक एक तुझपे भरोसा हैं. Har Har Mahadev
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही के वरदान हैं
शान से जीना सिखाया जिसने महादेव उनका नाम हैं.
गजब का भाग्य बनाया महादेव ने अपने मंदिर के पुजारी का
सबसे बड़ा सुख महाकाल के सेवा में नहीं कोई उसके बराबरी का.
राजनीति नहीं दिलो पर राज करने की इक्षा हैं
यही मेरे गुरु #आदिगुरु महादेव की शिक्षा हैं.
वही सुखी, वही निडर, वही किस्मत वाला हैं
जिसका कालो के काल महाकाल रखवाला हैं.
आंधी तुफानो से वो डरते हैं
जिनके दिलो में प्राण बसते हैं
मृत्यु देखकर भी जो हँसे
उसके दिल में महाकाल बसते हैं.
जैसे हनुमान जी के हृदय में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना फाड़ के देखो मेरा तुम्हे कालो के काल महाकाल मिलेंगे।
गांधीगिरी के विरोधी हैं हम
तलवार हमारी रानी हैं
होता हैं भस्म से जिनका श्रृंगार
वो हैं त्रिशूलधारी वही त्रिपुरारी उन्हीं की मेहरबानी हैं. Mahakal Status In Hindi.
Mahakal Status |
हमने तो अपने आप को
#महादेव के @चरणों में रख दिया
दुनिया ही हमारी महाकाल हैं
यह बात अब समझ लिया।
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले
काम बनेंगे उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले।
मोह छोड़ी, मया छोड़ी, दौलत शौहरत छोड़ी, छोड़ दिया सारा खजाना
देवो के देव महादेव के वैराग में वैरागियों ने छोड़ दिया राज घराना।
किसी ने कहा लोहा तो किसी ने कहा फौलाद हैं हम
वहाँ भगदड़ मच गयी जब मैंने कहा महाकाल के भक्त हैं हम.
चल रहा हूँ कड़ी धुप में महाकाल आपकी छाया हैं
शरण हैं एक तेरी सच्ची बाकी सब मोह-माया हैं। ..
मैं सुल्तान नहीं हूँ जो पिट-पिट कर Winner बनु……. महाकाल का भक्त हूँ एक बार में ही स्वाहा करु!
खौफ फैला देना नाम का
कोई पूछे तो कह देना
लौट आया हैं भक्त महाकाल का # Mahakal Status In Hindi
फूटी कौड़ी नहीं खजाने में
तीन लोक बसती में बसा कर आप रहते हो बिराने में.
yadi aap Mahakal Status Video In hindi Music or Mantra Ke saath sunana chahte hain to niche waale youtube video ke link ko click karke dekh sakte hain. Mahakal Status video New 2021.
ऐसे ही शिव शम्भू के और पंक्तियों लिए यहाँ क्लिक करें। Mahakal Status Video In hindi.
मौत जैसी वफादार कोई नहीं
काल जैसा ईमानदार कोई नहीं
पूरी दुनिया में मेरे महादेव से ज्यादा प्यारा कोई नहीं।
मृत्यु को जितने वाले मृत्युंजय हैं वो
विष को पिने वाले नीलकंठ हैं वो
करते जब वो विनास धरी रुद्रावतार
डोले ब्रहमांड थर-थर कापे सारा संसार.
तो यह Mahakal Status In Hindi आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं. प्रेरणा मिलेगी.
DesiFunSun
Mahadev Status
bhakti
har har mahadev
Aakriti
Nice Blog, Har Har Mahadeva.
বড়দিনের শুভেচ্ছা
Nice Blog, Har Har Mahadeva