Emotional Quotes In Hindi On Life With Image. Life Shayari.

Emotional Quotes In Hindi की शृंखला में हम सबसे Best दिल को छू लेने वाले Quotes In Hindi On Life With Image लेकर उपस्थित हैं. इस पोस्ट में आपको High Quality के Photo भी download करने को मिल जायेगा।

Truth Of Life या जीवन का सत्य एक ऐसा विषय हैं जानने के ललक मनुष्य के सनातन काल से ही रहा हैं. यदि यह ललक आपके अंदर भी हैं तो बधाई हो आप उन कुछ चंद लोगो में सुमार हैं जो जीवन के प्रति  सकारात्मक भाव रखते हैं और प्रति पल उस परम सत्य को या उनके जीवन रूपी लीला को जानने की कोशिश में रहते हैं

तो चलिए आज हम आपके लिए लेकर उपस्थित हैं lovely Quotes In Hindi On Life With Image. जिससे आपको जीवन के मर्म को जीवन के भाव के समझने में सहायता मिले साथी ही अपने लोगो के बिच शेयर करने का भी मौका मिले।


Quotes In Hindi On Life

Quotes In Hindi On Life
यह दुनिया एक रंगमंच हैं
यहाँ सभी नाच रहे हैं
क्या हम और क्या आप
यहाँ सभी अपना किरदार निभा रहे हैं.

ना छोड़ किस्सा ऐ उल्फत का,
बड़ी लम्बी कहानी हैं
मैं गैरो से नहीं हारा,
किसी अपने की ही मेहरबानी हैं।

नहीं बदल सकते हैं हम खुद को औरों के हिसाब से
एक लिबास हमें भी दिया हैं खुदा ने अपने हिसाब से.
Quotes In Hindi On Life
Quotes In Hindi On Life


ये जो मुस्कान हैं चेहरे पर मेरे,
ये बस हुनर हैं मेरा हकीकत नहीं।

सोचा था घर बना कर बैठूंगा सुकून से
पर घर की जरूरतों के मुसाफिर बना डाला।

दोस्ती करने वालों की कमी नहीं हैं दुनिया में
आकाल तो दोस्ती निभाने वालो का पड़ा हैं साहब।- गुलज़ार साब.

आज भी एक-एक यादों का हिसाब रखता हूँ
आज भी जिंदगी तुझे, पाने का ख्वाब रखता हूँ. 

समझती नहीं जिंदगी मेरे अल्फाजों की गहराई
हर लफ्ज कह दिए जो बताये मेरे दिल की गहराई। 

जिंदगी सभी के लिए वही हैं
फर्क इतना हैं,
"कोई दिल से जी रहा हैं"
और "कोई दिल  रखने लिए जी रहा हैं".

वक़्त इतना अजीब था हम वक़्त सहारे चल ना सके
ज़िन्दगी की तलाश में अपनी पहचान खोते चले गए।

अज्ञानी लोग गलती को छुपाकर आगे बढ़ना चाहते हैं
वही ज्ञानी लोग गलती को सुधारकर सफलता का नया इतिहास लिखते हैं. 

Emotional Quotes In Hindi

एक दिन हम भी दुनिया छोड़ चले जायेंगे,
इस जमीन से सारे रिश्ते तोड़ जायेंगे,
जितना सताना हैं सतालो यारो.....
एक दिन रुलाते हुवे सबको छोड़ जायेंगे।

थक गया था वो ज़िम्मेदारियों का बोझ कुछ इस कदर निभाके,
खोखला ज़िन्दगी ने किया इस कदर की ले गया एक परिंदा उठा के. Emotional Quotes In Hindi

सारे इल्जाम अपने सर लेकर मैंने किस्मत को माफ़ कर दिया।

हम चाह कर भी अपने प्रति लोगो की धारणा को नहीं बदल सकते हैं,
लेकिन अपनी जिंदगी सुकून भरी बना ख़ुशी के राग को गुनगुनाने से किसने रोका हैं...
Emotional Quotes In Hindi
Emotional Quotes In Hindi


इतना भी गुमान न कर अपनी जित पर
ऐ बेखबर! शहर में तेरे जित से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं.

आज की मेहनत कल का तौफा हैं,
अच्छे कर्म कर ले बन्दे !
जिंदगी एक सुनहरा मौका हैं.

अक्सर कहते सुना हैं जिंदगी का भरोसा नहीं होता,
एक पल में जी ले जो पूरी जिंदगी,
उसके लिए कभी दूसरा पल नहीं होता।

परीक्षा हमेशा अकेले देना होता हैं,
लेकिन परिणाम जगजाहिर हो जाता हैं,
इसीलिए कर्म करने से पहले परिणाम पर जरूर विचार करें।

रिश्ता, दोस्ती और प्रेम
उसी के साथ रखना,
जो तुम्हारी हँसी के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का प्यार और
ख़ामोशी के पीछे के शब्दों को समझ सके.

यदि आप सच कहते हैं
तो आपको कुछ याद रखने की जरुरत नहीं रहती। 

किसी के पीछे अपनी जिंदगी ख़राब मत करो,
जिसको जाना हैं उसको जाने दो वो जायेगा,
विस्वास रखो! उससे भी अच्छा कोई एक दिन जरूर मिल जायेगा।


Quotes In Hindi On Life With Image

दिल पर हरगिज ना लीजिए,
अगर आपको कोई बुरा कहे...
दुनिया में ऐसा कोई हैं ही नहीं,
जिसे हर कोई अच्छा कहे..

करम की गठरी लाद के जग में फिरे इंसान,
जैसा करे वैसा भरे, विधि का यही विधान।

कर्म करे किस्मत बने जीवन का ये मर्म,
प्राणी तेरे भाग्य में, अपना-अपना कर्म।

झूठ भी बोलना पड़ता हैं,
सच भी छुपाना पड़ता हैं,
ज़िन्दगी जीने के लिए
हर रास्ता अपनाना पड़ता हैं.
शरीफ लोगो को कहा जीने देते हैं लोग,
कभी-कभी बुरा भी बन जाना पड़ता हैं.
ये जिंदगी हैं साहब! यहाँ दर्द
छुपाकर भी मुस्कुराना पड़ता हैं.

Quotes In Hindi On Life With Image
Quotes In Hindi On Life With Image


मिजाज में थोड़ी सख्ती लाजमी है साहब
लोग पि जाते.....
अगर समुद्र खारा न होता।

जीवन में पैसों के साथ-साथ व्यवहार भी कमाओ साहेब,
क्युकी शमशान में 4 करोड़ नहीं 4 लोग छोड़ने जाएँगे।

सिर्फ धोखा ही शुद्ध मिलता हैं इस ज़माने में,
बाकी तो सब में मिलावट है.

वक़्त सब सीखा देता है,
लोगो के साथ जीना भी,
लोगो के बिना रहना भी.

नफरत को लोग एक पल में समझ जाते हैं,
लेकिन ये प्यार ही है जिसे समझने के लिए
पूरी जिंदगी निकल जाती हैं।

Life Shayari In Hindi. 

जीवन में सुखी होने के लिए,
दो शक्तियों की जरुरत होती हैं,
एक सहनशक्ति दूसरी समझ शक्ति। Life Shayari In Hindi. 

गिरना भी अच्छा हैं!
औकात का पता चल जाता हैं.
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
अपनों का पता चल जाता हैं.
जिन्हे गुस्सा आता हैं,
वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते देखा हैं.
सिख रहा हूँ मैं भी,
इंसानो को पढ़ने की कला,
सूना हैं चेहरे पे किताबो से ज्यादा लिखा होता हैं.

जीवन में आगे बढ़ना हैं तो बहरे हो जाओ,
क्युकी अधिकतर लोगो की बाते
मनोबल गिराने वाली होती हैं.

कहने वालों का कुछ नहीं जाता....
सहने वाले कमाल करते हैं....
Life Shayari
Life Shayari

मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सिख लिया
सबने सोच लिया हमें तकलीफ ही नहीं होती

नहीं माँगता ये जिंदगी तू सौ साल जिए
चंद लम्हें ही दे मगर कमाल का दें...

कई बार ऐसा होता हैं की हम गलत नहीं होते हैं,
बस हमें सही साबित कर सके वो शब्द कम पड़ जाते हैं।

फर्क नहीं पड़ता कितना पैसा कमाया हमने जिंदगी में
मायने ये रखता हैं की कितना खुश रह पाए जिंदगी में.


Emotional Quotes

ये जीवन हैं साहब !
हजार रंग दिखाएगी
कभी रुलायेगी तो कभी हँसायेगी,
जो ख़ामोशी से सह के जी गया
वो निखर जायेगा
जो भावनाओं में बह गया
वो बिखर जायेगा। Emotional Quotes In Hindi On Life.

जीवन में कभी मौका मिले तो
सारथी बनने का प्रयास करना
स्वार्थी बनने का नहीं।

समझदारी की बातें सिर्फ दो ही लोग करते हैं
एक वो जिसकी उम्र बहुत ज्यादा हो
और एक वो जिसने कम उम्र में बहुत बुरा वक़्त देखा हो.

भाग्य और झूठ के साथ जितनी ज्यादा
उम्मीद करेंगे वो उतना ज्यादा निराश करेगा
लेकिन कर्म और सच पर जितना जोर देंगे
वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा होगा।

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा हैं इंसान
जो घायल भी उम्मीदों से हैं
और जिन्दा भी उम्मीदों से हैं।

काबिलियत इतनी बढ़ाओ की आपको हराने के लिए कोशिशें नहीं साजिशें करनी पड़े.

लहरों को खामोश देखकर,
ये ना समझना, की समंदर में रवानी नहीं हैं.
हम जब उठेंगे,तूफ़ान बनकर उठेंगे,
बस उठने की अभी, ठानी नहीं हैं।

 Emotional Quotes


हौसलों के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब सबकुछ
मगर फिर से उड़ने की
उम्मीद जिन्दा रखो !

समझौता करना सीखिए
क्युकी थोड़ा सा झुक जाना
किसी अच्छे रिश्ते को हमेशा के लिए
तोड़ देने से बहुत बेहतर हैं.

कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में जनाब !
जिन्दा होने का एहसास बना रहता हैं - गुलज़ार साब

दुश्मन निशाने पर था
मगर प्यासा था,
मैंने जंग जित ली
उसे पानी पीला कर

Quotes In Hindi On Life

किस हद तक जाना हैं
ये कौन जनता हैं,
किस मंजिल को पाना हैं
ये कौन जनता हैं
जिंदगी के पल जी भर के जी लो
किस रोज बिछड़ जाना हैं
ये कौन जनता हैं। Quotes In Hindi On Life.

बयान ना कर पाए शब्द जिसे ऐसी यह कहानी हैं.
एक पल भी ना छूटा साथ जिसका, वो दर्द मेरी रानी हैं.
Quotes In Hindi On Life
Quotes In Hindi On Life

कुछ चाहिए जो जीना सीखा दे
ऐ परिंदे तू मुझे उड़ना सीखा दे.

हताश निराश मायूस ना हो, तू हैं अभी जिन्दा
बाकि हैं अभी तुझमे एक उम्मीदों का जिद्दी परिंदा।

शर्तो में कब बाँधा हैं, तुम्हे ऐ जिंदगी !
ये उम्मीद के धागे हैं कभी तुम नहीं कभी हम नहीं।

यूँ तो हजार शिकायतें हैं जिंदगी तुझसे
मगर भूखे लोगो के भूख ने खामोश  कर दिया।

इंसान अपने घमंड में चूर हैं
लेकिन  उसकी रूह पिंजड़े में कैद हैं.

जिंदगी जिनी हैं तो एक सोच हररोज़ रखिए
खुश रहना हैं तो ख्वाइशों का बोझ हल्का रखिए।

मेरे पास वक़्त नहीं हैं
नफरत करने का उनलोगो से
जो मुझसे नफरत करते हैं
क्युकी मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते हैं. quotes in hindi on life with image

जब भी मानी मेरे दिल ने हार
उम्मीदों का परिंदा बोला
एक कोशिश और करलें यार।

Life Quotes Shayari In Hindi 

नफरतों के बीज फुट जाते हैं आसानी से,
दरख़्त से फ़ैल जाते हैं, जरा सी हवा पानी से. Life Quotes In Hindi.

ये बेफिक्र सी दोपहरी,
और गुनगुनाहट शामों की
जिंदगी खूबसूरत हैं,
अगर आदत हो मुस्कुराने की

Life Quotes In Hindi
Life Quotes In Hindi

मैं खुद अकेला रह गया सबका साथ देते देते।
quotes in hindi on life with image.

उनके कर्जदार और वफादार हमेशा रहिये जो आपके लिए अपना वक़्त देते हैं.
अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी लेकिन बात  रिश्ते निभाने की थी.

अब तो दिन रात पे ही आके रुकता हैं
मुझे याद हैं, पहले एक शाम भी हुआ करती थी!


शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया - गुलज़ार साब

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर
समंदर भी आएगा।
थक कर न बैठ
ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आएगा।

नाम हुआ हैं मेरा, पहचान अभी बाकी हैं
फिसला हूँ मैं, गिरा नहीं मुझमे जान अभी बाकी हैं

मंजिल बड़ी ज़िद्दी होती हैं
हासिल कहा नसीब होती हैं
मगर वहाँ तूफ़ान भी हार जाता हैं
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे अड़ी होती हैं.

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते हैं मैं नशा करता,
मगर मैं भी पि लेता अगर तू शराब होती।

खुद को मनवाने का हुनर मुझे आता हैं
समंदर भी मुझसे मिलने में घर आता हैं.

मंजिलें उन्ही को हासिल होते हैं जो हौसले बुलंद रखते हैं -गुलज़ार साब

कुछ चीज़े समीप जाने पर बगैर मांगे मिल जाती हैं
जैसे बर्फ के पास शीतलता, अग्नि के पास गर्माहट
और बेली के फूल के पास सुगंध।
इसीलिए ईश्वर से कुछ माँगने के बजाये
जप-तप द्वारा निकटता बनाए
बाकि सब अपने आप मिल जाए


Chanakya Quotes

Chanakya Quotes In Hindi अगर हो सके तो विष मे से भी अमृत निकाल लें, यदि सोना गन्दगी में भी पड़ा हो तो उसे उठाये, धोएं और अपनाये, निचले कुल मे जन्म लेने वाले से भी सर्वोत्तम ज्ञान ग्रहण करें, उसी तरह यदि कोई बदनाम घर की कन्या भी महान गुणो से संपनन है और आपको कोई सीख देती है तो गहण करे.

ऐसे लोगो से बचे जो आपके मुँह पर तो मीठी बातें करते हैं, लेकिन आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते हैं,ऐसा करने वाला तो उस विष के घड़े के समान हैं जिसके ऊपरी सतह दूध से भरी हैं.

प्रेम और मित्रता बराबर वालो में अच्छी लगती हैं, राजा के यहाँ नौकरी करने वाले को ही सम्मान मिलता हैं, व्यवसायों में वाणिज्य सबसे अच्छा हैं, एवं उत्तम गुणों वाली स्त्री अपने घर में सुरक्षित रहती हैं.

एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास ना करे. एक अच्छे मित्र पर भी विस्वास ना करें. क्युकी यदि ऐसे लोग आपसे रुष्ट होते हैं तो आप  राज से पर्दा खोल देंगे. 

मन में सोचे हुए कार्य को किसी के सामने प्रकट न करे. बल्कि मनन पूर्वक उसकी सुरक्षा करते हुए उसे कार्य में परिणित कर दें.

 जो व्यक्ति दुराचारी, कुदृष्टि वाले, एवं बुरे स्थान पर रहने वाले मनुष्य के साथ मित्रता करता है, वह शीघ्र नष्ट हो जाता हैं.-आचार्य चाणक्य

Emotional Quotes In Hindi

अपनी जरुरत से ज्यादा कुछ मत मांगना भगवान् से
क्युकी ज्यादा रौशनी अंधा कर देगी आँखों से

अच्छे लोगो की एक बात बहुत अच्छी हैं
उनको याद नहीं करना पड़ता हैं
वो बस यादों में बस जाते हैं.

सबसे पहले साथ छोड़ने वालो में वही लोग थे
जिन्होंने अपनेपन का शोर मचाया बहुत था.

उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियाँ अपनों के
रात भर जग कर काटने वाला
हर शख्स आशिक नहीं होता।

कितना भी जकड लो जनाब !
फिसलता जरूर हैं
ये वक़्त बदलता जरुर हैं.
आज मेरी तो कल तेरी

भाग्य के भरोसे  मत बैठिये
क्या पता वो आपके कर्मो के भरोसे बैठा।

कभी- कभी किसीके लिए
हम उतने जरुरी नहीं होते
जितना की हम सोच लेते हैं.

प्रेम और Smile दोनों ऐसे इत्र हैं
जिन्हे आप जितना दुसरो पर छिड़केंगे
उतना ही ज्यादा सुगन्धित आप स्वयं होंगे।

ऐ मौत डरा मत हमें
आखिर क्या कर जाएगी
चंद साँसे ही तो ले जाएगी
और क्या ले जाएगी?

मिली हैं छोटी सी जिंदगानी
जिंदगी की हर बात पर तुम खुश रहो
दीखता नहीं जो नजरो में
उसकी आवाज से तुम खुश रहो
गर जो आने वाला हैं कोई
उसके इंतजार में तुम खुश रहो
नहीं कभी लौट के आएगा जो
उसकी यादों में खुश रहो
मिले चाहे दर्द हजार
तुम मरहम लगाने में तुम खुश रहो
मिली हैं छोटी सी जिंदगानी
उसमे भी चार दिन की जवानी
जवानी के हर बात पर तुम खुश रहो

अपनी संस्कृति, सभ्यता और परम्पराओं में ही हैं जीवन का सही मर्म
आखिर क्यों आधुनिकीकरण के नाम पर बन रहे हम सभी बेशर्म।

अभिमान फरिश्तों को भी
शैतान बना देता हैं और
नम्रता साधारण मनुष्य को भी
महान बना देती हैं.

उजाला में तो मिल ही जायेगा कोई न कोई साथ निभाने को
तलाश उसकी रखो जो अंधेरों में भी जो साथ दे


Quotes In Hindi पर आपका कमेंट हमारा मार्गदशन हैं.

यदि आपको यह Quotes In Hindi On Life पसंद आया तो इसे फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का कष्ट करें. शेयर बटन पोस्ट के अंत में हैं. हम आपके बहुत आभारी रहेंगे. साथ ही यदि आपके पास ऐसे ही हिंदी भाषा में कोई निबंध हो तो आप उसे हमारे साथ शेयर कर सकते हैं उसे हम आपके नाम और फोटो के साथ इस वेबसाइट पर जरूर पब्लिश करेंगे.  Emotional Quotes In Hindi On Life With Image. Life Shayari In Hindi.

तो यह Quotes In Hindi On Life आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं. प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक लेख, शायरीHindi Love Shayari हिंदी ऐटिटूड स्टेटस  एनर्जेटिक महाकाल स्टेटस और कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे.

Emotional Quotes In Hindi On Life With Image. Life Shayari In Hindi. जाते-जाते निचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले और ऐसे ही आदर्श कहानी, प्रसिद्ध जीवनी, अनकहे इतिहासरामायण की कहानी  चाणक्य निति महाभारत की कहानी, प्रसिद्द मंदिरटॉप न्यूज़, ज्ञान की बाते प्रेरक वचन पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करे. ऐसे ही truth of life के और पंक्तियों  लिए यहाँ क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. आप लोगो का तहे दिल से धन्यवाद आजकल के बच्चो को ऐसी ज्ञानवर्धक content की बहुत जरूरत है मुझे खुसी है कि आप अपना समय निकाल कर ऐसी कंटेंट लिखते है।

    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं