मैं भी कर सकता हूँ आत्मविश्वास हैं, मैं ही कर सकता हूँ अहंकार हैं.
New Hindi Attitude Status |
तुम मुझे क्या जलाओगे? मैं खुद ही #राख हूँ!
तुम मुझे क्या भीगाओगे? मैं खुद ही #बरसात हूँ!!
तुम मुझे क्या घटाओगे? मैं तो #शून्य हूँ !!! मुझसे क्या टकराओगे? तुम भी #शून्य बन जाओगे !!!
रहते हैं हम अकेले अपने गम में नवाबो की तरह
खैरात में मिली खुशियाँ होती हैं परायों की तरह….!!
नहीं बदल सकते हैं हम,अपने आपको, दूसरो के हिसाब से..!एक लिबास हमें भी दिया हैंऊपर वाले ने अपने हिसाब से……!!!!!
घायल तो यहाँ हर एक परिन्दा हैं
मगर फिर से जो उड़ सका वहीं जिन्दा हैं. Hindi Attitude Status.
#मशहूर होने का शौक किसे हैं ?
मुझे तो मेरे अपने ही, ठीक से पहचान ले.
तो भी किसी प्रसिद्धि से कम नहीं हैं।
मेरी हिम्मत को कम मत आको
हम वो हैं, जो टूटे धागों से भी,,
#ख्वाब बुन लेते हैं….
अनमोल तोहफे पसंद हैं मुझे
अगली बार आओ तो साथ में वक़्त लेकर आना.
मुझसे जलनेवालो एक पैगाम तुम्हें देता हूँ
तुम अपनी जलन बरकार रखो….. मैं अपना रुतबा बरकरार रखता हूँ…
New टशन अकड़ Attitude Status In Hindi |
हैं इंतजार मुझे सही समय काफिर ये गली भी हमारे होंगे, वो सारे चौराहे भी हमारे होंगे!!!Attitude Status For Boys In Hindi.
जब कोई व्यक्ति अपनी समस्या को
आपके सम्मुख रखता हैं तब वह आप पर
ईश्वर के जैसे पूर्ण विस्वास रखता हैं.
उसके विस्वास को न तोड़े।
वस्तुओं का इस्तेमाल करो लोगो का नहीं,लोगो से प्यार करों वस्तुओं से नहीं.
You are reading an article which is about टशन अकड़ Attitude Status In Hindi. What do you think about this Hindi Attitude Status For All. Pls, feel free to share your preisious opinion below in the comment box after reading this article. Kripya apni pratikriya niche comment box me jarur darj kare. Thank You!
किसी ने सही कहा हैं जमीर बेचकर अमिर बन जाना, इससे बेहतर हैं, फ़क़ीर बन जाना।।
मैं लम्हा ही सही, पर, अभी गुजरा नहीं हूँ.!!
जड़े हैं गहरी बहुत, अभी मैं उजड़ा नहीं हूँ. !!!!
झुकने नहीं देते, जिन्हे मैं अच्छा लगता हूँ खटकता बहुत हूँ उनको, जिनके सामने मैं झुकता नहीं !!!
सीधा सा आदमी हूँ साहब!मैं कोई आँधी नहीं हूँ। ….थप्पड़ खाने को गाल!आगे कर दूँ!! मैं वो गाँधी नहीं हूँ।
latest attitude status in hindi for all |
वक़्त वक़्त की बात हैं साहब!चींटी जो हाथी के पैरों के निचे जाए तो ठीक,अगर जो सूंड में घुस जाए तो बवाल ही बवाल हैं….!!!!Attitude Status In Hindi For All
वक़्त वक़्त की बात हैं साहब चीटीं जो हाथी के पैरो के निचे जाये तो ठीक यदि सूड़ में घुस जाये तो फिर बवाल ही बवाल हैं.
अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
“कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है ।”.
भले ही झूठ की रफ़्तार बहुत तेज होती हैं
मगर मंजिल तक का सफर सच ही तय करता हैं.
जिंदगी तेरे सपने भी अजीब हैं
तू गरीबों को महलो के सपने दिखाती हैं
और महलो वालो को चैन के नींद के लिए गोलियाँ खिलाती हैं.
जंगल में शेर की दहाड़ ही काफी है !!और शहर में हमारा नाम ही काफी है.जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं,हम वही हैं,, जिनके अंदाज अलग दिखते हैं.
सुना हैं की बेवजह अकड़ हैं, तुम्हारे अंदर !
आओ ! जरा सामने, Attitude Status In Hindi. तोड़ कर दिखाता हूँ, तुम्हारा अकड़ !!
Top [Attitude Status In Hindi] |
Hating me is not going to make you #SMARTBe SMART! Earn Some Money And Dress Well.. Hindi Attitude Status In Hindi For Girls.
Oye Chhore Sun Jitni Teri Sailary HainUtna To Mera Hafta Pocket Money Hain.
Pocket or Mobile Ki SETTING to Inse Hoti Nahi.Or Ye! Ham #GIRLS Ki Setting Karne Chale Hai.😂😂😂😂😂
माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगी , दो-धारी तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगी !!
My Nature, My Style, My Signature!!My Life, My Rule, My #Attitude Status In Hindi For Girls...
नादान हैं तू !! मत समझ #GIRLS को तू कच्ची कलीतेरा कर देंगी सर्वनाश बन गई यदि वो भयंकर काली।
मैं कोई चीज या खिलौना नहीं, जो किसी के शौक को पूरा करूमै वो धड़कन हूँ जो किसी प्रिंस के दिल में सिर्फ मेरे लिए धड़केगा।
अगर कुछ होना ही है, तो किसी का सुकून हो जाओ…!!!
थोबड़ा हैं, गुंडे जैसी !शरीर हैं, भिंडी जैसी !!पॉकेट हैं, भिखारी जैसी !!!और ये मुझे पटाना चाहता हैं। !!!!
लोग मेरे #GetUp पर नहीं मरते।।मेरी अदाओं पर फ़िदा होते हैं…..लड़के मेरे #Smile पर नहींमेरे #Attitude पर मरते हैं।
नादान समझने की भूल मत करियोतेरे जैसे 36 आगे-पीछे फिरते हैं।
खिलौना नहीं रानी हूँ मैं…!!पसंद करने वालों के लिएएक खूबसूरत कहानी हूँ मैं।
हम वो खुश्बू हैं जो महसूस किया जाये
मैं भीड़ का शोर नहीं जो आसानी से सुनाई पड़ जाए. टशन अकड़ Status.
जिसको सूरज मेरी चौखट से मिला,वो अब उजाले हमे खैरात मे देते है….
मनुष्य अपनी गलतियों के लिएवकील बन जाता हैं, अपना बचाव करता हैं.वही दूसरों की गलतियों पर जज बन जाता हैं।उसको दंड देने की बात करता हैं….
दुनिया को बदलने की जगह खुद को बदलकर ही सफलता पाई जा सकती हैं.
आयेगी महक गुलाब की तेरे हाँथों से
बस किसी के राहो में पड़ा, काँटा हटा कर तो देखो।
समय ख़राब चल रहा हो तो लंगड़ा भी दौड़ने के गुर सिखाने लगता हैं. Attitude Status For Boys In Hindi.
हैं कुछ लोग जिनके पास बहानो की भरमार हैं
वही लोग सफल हैं जिनके पास, नतीजे और परिणाम बेशुमार हैं.
आज नहीं तो कल मैं भी जीतूँगा जरूर !
अभी ना सही लेकिन एक दिन !! मैं भी जीतूँगा जरूर !!!!
समय वह तराजू हैं दोस्तों
जो अपनों का वजन बता देता हैं. Hindi Attitude Status For Boys In Hindi.
अच्छे दिन सुकून और खुशियाँ लेकर आती हैं
वही बुरे दिन सिख और अनुभव लेकर आती हैं
जीवन में हमें दोनों की जरुरत पड़ती हैं.
आपकी झूठी बातो पर करे जो वाहवाही
ऐसे दोगले लोगो से दूर रहना मेरे भाई.
झूठी शान में आपके सामने करे जो वाह वाह !!
ऐसे दोहरे लोग करेंगे आने वाले समय में तबाह।
शीशे की तरह आर-पार एक ही हूँ
फिर भी अपनो की समझ से बाहर हूँ.
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान…. मैं भस्मधारी हूँ.
भस्म से होता जिनका श्रृंगार उस महाकाल का पुजारी हूँ.
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
हर दिन अच्छा हो जरुरी नहीं खट्टी-मिट्ठी यादे हो तभी जीवन का स्वाद हैं. Hindi Attitude Status For Fb
समझते रहे हैं हैं हम सभी अपने मतलब की बाते।
लेकिन जब बात का मतलब समझ आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
इंसान की अच्छाई पर सभी खामोस हो जाते है.
लेकिन बात जब बुराई की हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं.
भगवान् से मिलता तो बहुत कुछ हैं जिन्दगी में बस
हम गिनती उसी की करते रह जाते हैं जो हासिल न हो सका.
सारी चीजों के लिए किस्मत भरोसे ना बैठो दोस्तों
कुछ चीज़े काबिल बनने के बाद ही मिल पाती हैं.
जीवन में आपकी मेहनत जीतनी धारदार और जानदार होगी।
विस्वास करो मेरे भाई!! कामयाबी उतनी ही लाजवाब होगी।
दो चार दुश्मनो की आवाज कर दे बदनाम
ना समझों इतना कमजोर तूम मेरा नाम.
तुम ज़माने की भीड़ से जा मिले मेरे दोस्त
वरना हम ज़माने को तुमसे मिलवाते
बदल गए हैं रंग ज़माने के मेरे भाई
अनजान भी वही बनते हैं, जो सबकुछ जानते हो.
इन्हे भी पढ़े-. Attidue Status In Hindi.
बाहर की चुनौतियाँ कुछ नहीं
हारते तो हैं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से.
मुँह में जबान तो सबके पास होती हैंलेकिन कमाल तो वो लोग करते हैं,जो इसका संभाल के प्रयोग करते हैं।वरना जीभ तो बड़बोला बन के भीतर चली जाती हैंऔर जुत्ता सर को खाना पड़ता हैं.
राम राज तो हमारा हर जगह हैं.पसंद करने वालो के दिल में,नापसंद करने वालों के दिमाग में।
एक ही समानता हैं पतंग और जिंदगी में,उँचाई पर हो तब तक ही वाह वाही हैं…….
Best Status on Attitude |
किरदार पूरी शिद्धत से निभाइये जिंदगी में
कहानी तो एक दिन सभी को बनना हैं.
चाय और चरित्र जब भी गिरता हैं दाग छोड़ देता हैं.
मनुष्य को दोनों सम्भाल के रखना चाहिए गिरने नहीं देना चाहिए
इन्हे भी पढ़े- Hindi Attitude Status For Fb
डरते नहीं हम ज्वालो से
तुम क्या डराओगे हमें अंगारो से
बजता हैं डंका हमारा चारोओर
कुत्ते भोकते रहते हैं, हजारो में.
वक़्त की सबसे अच्छी बात यह हैं की, यह बदलती हैं आज तेरी तो कल मेरी। Hindi Attitude Status For Fb.
शौक था बचपन में कुछ सबसे बड़ा कर जाने कादुनिया को मुट्ठी में भर लेना काअब बचपना खत्म और टाइम टू एक्शन शुरू,एक नई जिंदगी बनाने।
है बदनाम माचिस जगह-जगह लेकिन,
आग तो लगाया करते हैं हमारे तेवर सभी जगह….
वक्त ही तो हैं बदल जाएगा आज तेरा तो कल मेरा हो जायेगा।
पानी नहीं हम सैलाब हैं लहू हमारा आग हैं,
हम और हमारा कहानी नहीं, हमसे तो पूरा इतिहास हैं.
लिखकर लाया था कोरे कागज पर अपनी सभी परेशानियाँ को… जीवन की ठोकरों ने……. उसे पतंग बना कर उड़ाना सीखा दिया।
|
Positive Attitude हम सभी में होना चाहिए, लेकिन किसी को निचा दिखाने के लिए नहीं or नाही किसी से नफ़रत करने के लिए होना चाहिए अपने आत्मसम्मान या आत्मस्वाभिमान के लिए होना चाहिए।
आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं. प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक लेख, शायरी और कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे.