Beautiful Love Shayari |
हैं इश्क़ का शौक हमें आवारगी का नहीं तेरे सिवा किसी और को देखा भी नहीं।
Beautiful Love Shayari & Status In Hindi
Beautiful Love Shayari In Hindi |
जीते थे हम भी कभी शान से महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से मगर फिर गुजरे ऐसे मुकाम से की नफरत सी हो गई हैं मुहब्बत के नाम से.
नजर न आये तो उसकी तलाश में रहनागर जो मिल जाए तो उसे मेरे दिल का पैगाम देना।
किया जितना दुआ उसके वफ़ा की
झोली भर-भर सिर्फ बेवफाई ही मिली।
प्यार में जुदाई भी होती हैं प्यार में बेवफाई भी होती हैं थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती हैं.
कहाँ सबकुछ हासिल हो पाता हैं जिंदगी में किसी के पास काश तो किसी के पास अगर रह जाता हैं.
कुछ गाना सुन के ऐसा लगता हैं
गीतकार ने तेरी-मेरी कहानी लिख दी हो.
इस ज़माने में हजारो महफिले सजी हैं और लाखो मेले लगे हैं
लेकिन जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले होते हैं.
बेशक तुम्हे गुस्सा करने का हक़ हैं मुझपर पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।
तुमने समझा ही नहीं और ना ही समझना चाहा हम चाहते ही क्या थे “तुम्हारे सिवा”
जिसकी याद हैं जिगर में कभी न मिटने वाली निशानी की तरह भूल गए वो हमें छोटी सी एक कहानी की तरह. Love Shayari In Hindi, Love Status In Hindi
माफ़ी चाहता हूँ
तेरा गुनहगार हूँ ये दिल
तुझे उसको दिया जिसको
तेरी क़दर ही नहीं।
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं वैसे तो सबकुछ हैं मेरे पास,पर तेरे जैसा कोई खास नहीं।
Love Status In Hindi |
किसीको इतना न चाहो की भुला न सको जिंदगी…इंसान…और मोहब्बत… तीनो बेवफा होती हैं.
तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी कभी दिल किसी से लगाकर तो देखो तुम्हे प्यार से प्यार होने लगेगा मेरे साथ शामे गुजार कर तो देखो
टूटे हुवे दिल भी धड़कते हैं उम्र भर चाहे किसी की याद में या फिर किसी की फ़रियाद में.
वक़्त पर न जा, वक़्त तो दवा हैं आज तुमने हमें भुला दिया गैर समझकरकल तुझे भी कोई भुला देगा गैर कहकर।
मेरे अकेलेपन पर मुझपर हसने वालो जिस भीड़ में तुम खड़े हो उसमे तुम्हारा अपना कौन हैं ?
कौन याद रखता हैं पिजरे में बंद परिंदे को पिंजड़ा तोड़ जो उड़ चला याद रखते हैं लोग उसीको।
तेरे प्यार का कितना खुशनुमा एहसास हैं दूर हैं तू मुझसे फिर भी लगता हैं की यही कहीं पास हैं.
कहते हैं की जिंदगी में एक बार प्यार जरूर होता हैं यह भी सच हैं की वो प्यार कभी नहीं मिल पाता।
हिंदी शायरी- Hindi Shayari |
सोचा था बताएँगे तुम्हे सभी दुःख दर्द को तुमने तो यह भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो.
बरसो पहले जो थी एक नदी प्यार की बह गई वो नदी, हाथ अब तू क्या मलता हैं
चेहरा देखकर इंसान पहचानने की कला थी मुझ मे तकलीफ तो तब हुआ जब इंसानो के पास चेहरे बहुत थे.
ये जो करती हैं न परदा जुल्फे तेरे चेहरे पर आकर,जैसे कोई चाँद छुप रहा हो बदरी में जाकर।
सोने से नहीं तेरे होने से मिलता हैं शुकुन, तेरा प्यार पा लू बस यही हैं अब मेरा जूनून
वो हुआ ही नहीं कभी मेरा
जिसके नाम खुदको मैं लिख आया.
जो इंसान आपको सच्चा प्यार करता हैं
तो उसके गुस्से में भी आपके लिए प्यार होता हैं.
वो मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे
बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे
मुझसे नजरे जो चुराने लगे हो
लगता है दूसरी गली जाने लगे हो
बुने थे जो ख्वाब हमने क्यों उसे दफ़नाने लगे हो
बहुत ही शुकुन मिलता हैं
जब वो बच्चो की तरह मेरा ख्याल रखता हैं. Hindi Love Status.
मेरे रब मुझे हर उस शख्स से दूर रख
जिसे मेरे होने से दुःख पहुंचे।
बहुत दर्द देती हैं यह मोहब्बत
ये खुदा फिर भी नहीं छूटती हैं उसकी आदत.
एक ऐसा शख्स दे हे मेरे महादेवा
जो मुझसे बेहिसाब प्यार करे ना हो कभी जुदा।
लोग उसे बेवफा कहते हैं तो क्या
उसने भी कभी वफ़ा किया होगा
मत करो बदनाम उसे
उसने भी कभी प्यार कीया होगा
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो
ज़ख्म तो हर कोई देता हैं.
करते हो जब तुम बात सबसे मुझको छोड़कर, चलती हैं दिल पर छुड़ियाँ रुक-रूककर
जिंदगी में कोई किसी का खास नहीं होता, लोग तब याद करते हैं जब टाइम पास नहीं होता।
मुझसे गलती हो जाये तो वो गले लगाए, चाहिए ऐसा कोई जो मेरे नखरे भी ख़ुशी से उठाये।
जो एक बार दिल तोड़ चला जाये प्रिंस कहीन, की वो दुबारा दिल में वो जगह ना पाए.
देख ली तेरी प्यारी सी यारी
बदल गए तुम बारी-बारी
जा कर दिया माफ़ तेरे गुनाह सारेतू भी खुद को माफ़ कर ले अब अपने सहारे।
गिरते हुवे आशु भी पूछते हैं मुझसे आखिर क्यों तड़पते हो उसकी खातिरजिसे जरा भी प्यार नहीं हैं तुझसे।
रुला के गया इश्क़ तेरा दिल तोड़ गया इश्क तेराअब कैसे दीदार करूँगाचली गई तू हवा की तरह.
Hindi Love Status |
शकुन नहीं मिल पता तेरे बगैरमिलने में क्यों करती हैं तू देर
जो अंदर ही अंदर मरते हैं वो औरो को जीना सीखा देते हैं. Hindi Love Shayari
एक उम्र बित चली हैं तुझे चाहते हुए तू आज भी बेखबर हैं.. कल की तरह
जिनकी आँखे बार-बार भीग जाती हैं वो कमजोर नहीं दिल साफ़ इंसान होते हैं वो बहुत शक्तिशाली होते हैं.
Hindi Love Shayari |
जितना दिल में ख्वाइसे कम रखोगे मेरी जान उतना ही ज्यादा खुश रहोगे।
ये मशीनी दौर हैं साहब यहाँ उँगलियों से दिल के जज्बात डिलेट कर दिए जाते हैं.
तेरे साथ बिताये वो पल भूलने में
मेरे कई साल लग गए बड़ी मुश्किल से खुद को दुबारा प्राप्त किया हैं मैंने।
अकेले नहीं हम शामिल इस जुर्म में पहली बार जब मिली थी नजरे तो मुस्कुराया तुमने भी था.
Love Shayari In Hindi Love Status. |
सिर्फ हाथ पकड़ना ही काफी नहीं उस हाथ को हमेशा थामे रखना ही जिम्मेदारी और प्रेम कहलाता हैं.
प्यार का एन्ड हो सकता हैं सच्चा प्यार एंडलेस होता हैं.
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम मेरी पहली और आखिरी वफ़ा हो तुम चाहा है तुझको चाहत से बढ़कर मेरी चाहत और चाहत की इंतहान हो तुम.
बहुत मन करता हैं मुस्कुराने का लेकिन किसी की याद हमेशा रुला देती हैं.
Shayari In Hindi Love Status. |
दिल में ख़ुशी हो तो छलक ही जाती हैं.मुस्कुराहटें….वजह की मोहताज नहीं होती
कर दें नजरे करम तुझ पर
मैं तुझसे एतबार कर दू
दीवाना हूँ तेरा ऐसा
की दीवानगी की हद पार कर दू.
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत चले आओ थोड़ा मैं बदल जाऊ थोड़ा तुम बदल जाओ
हाथो पर मेहंदी सजाया आपने प्यार का रंग चढ़ाया हमें बावरा बन फिरे अब तो गजब का दीवाना बनाया हमें।
तो यह Hindi Love Shayari आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं. प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक लेख, शायरी, Hindi Love Shayari और कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे. Hindi Shayari, hindi sayari, Love Shayari In Hindi
Mr Quotes
Jiski Yaad Mai Sare Jahan Ko Bhul Gaye, Suna Hai Aajkal Wo Hamara Naam Tak Bhul Gaye, Kasam Khayi Thi Jisne Sath Nibhane Ki Yaaron
Read More
गुरूजी इन हिंदी
bahut sundar dhnywaad
hindikhanikebook
आंसुओ की बरसात हो रही थी
हमारी मोहब्बत किसी और के साथ जा रही थी
new sad shayari
मिलना था हमसे उन्हें और वह किसी और से मिल थी
मोहब्बत थी हमारी और गले किसी और को लगा रही थी
आंसुओ की बरसात हो रही थी।
new sad shayari
shayarimint.in
Prince Pandey
बहुत सुंदर बहुत बहुत धन्यवाद अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए _/_
ujala yadav
सुना है दिल टूटता है तो आवाज नहीं होती
ए खुदा रोशन कर इस दिल को दे दे कोई ज्योति
d kumar
accha collection hai bhaiji
YourHindiQuotes
A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information. I appreciate your efforts and all the best
Love Shayari Image in Hindi this is a really awesome and i hope in future you will share information like this with us
राहुल
मेरी ex की याद दिला दी भाई आपने।��