Hindi Short Story Writing Competition Topics | कहानी लेखन-2 |
Hindi Short Story Writing Competition Topics – भारत में विभिन्न प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं में कहानी लेखन का महत्वपूर्ण भूमिका रहता हैं। Story Writing Topics In Hindi कहानी लेखन का विषय क्या हो और हमें किसी टॉपिक या विषय पर यदि कही लिखना हो तो हम किस प्रकार से कहानी लेखन का कार्य कर सकते हैं आइये कुछ उदाहरणों से सिखने का प्रयास करते है –
यदि लिखना आपका पैशन हैं और आप अपने कहानी के लिए एक अच्छा विषय खोज रहे हैं तो हम आज आपको कुछ अच्छे विषय सुझा रहे हैं जिस पर आप कहानी लेखन का कार्य कर सकते हैं। Story Writing Topics In Hindi.
लालची राजा, सच्चा लकड़हारा, भला आदमी, बिना विचारे काम मत करो, दया का शुभ फल, पिता और पुत्र, ईश्वर सब कहीं हैं, मित्र की सलाह, स्वर्ग का दर्शन, सबसे बड़ा पुण्यात्मा, मक्खी का लोभ, मेल की शक्ति, सच्ची जित, मूर्खराज, जाओ और आओ, खरगोश और मेढक, बादशाह और माली, नेकीका बदला, उपकार का बदला, लालची बन्दर आदि।
उपयुक्त किसी भी विषय पर आप कहानी लेखन का कार्य कर सकते हैं। उपयुक्त विषयों पर पहले से ही प्रचलित कहानियाँ हो सकती हैं लेकिन लेखक आपने भाषा में और अपने बुद्धिमता का परिचय देते हुवे अनेकानेक कहानियों की रचना कर सकता हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए की हमारे द्वारा लिखित कहानी शिक्षा से ओत-प्रोत हो उससे समाज में एक अच्छा सन्देश जाए। Hindi Short Story Writing Competition Topics
इन्हे भी पढ़े
तो यह कहानी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं। आपके प्रतिक्रिया से हमें प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे तो चलिए Hindi Short Story Writing Competition Topics के अगली कड़ी में एक और कहानी के उदहारण को पढ़ते हैं जिसका नाम – ‘दया का फल’
वह दूसरे किसान के खेत में चोरी से एक गट्ठा अन्न काट कर घर लाना चाहता था। गोपाल को मेढ़ खड़ा करके उसने कहा -‘तुम चारो ओर देखते रहो, कोई इधर आवे या देखे तो मुझे बता देना।’ जैसे ही दातादीन खेत में अन्न काटने बैठा गोपाल ने कहा – ‘पिताजी! रुकिये।’
दातादीन ने पूछा – ‘क्यों, कोई देखता हैं क्या ?’ ‘हाँ! देखता हैं।’ गोपाल ने बड़ी मासूमियत से कहा दातादीन छुपते-छुपते खेत से निकलकर मेड़ पर आया। उसने चारो तरफ देखा। जब कोई नहीं दिखा तो उसने पुत्र से पूछा – ‘कहाँ ? कौन देखता हैं।’
गोपाल ने कहा -‘आपने ही तो कहा था की ईश्वर सब कहीं हैं और सबके सब काम देखता हैं। तब वह आपको खेत काटते क्या नहीं देखेगा ?’ दातादीन पुत्र की बात सुनकर लज्जित हो गया। चोरी का विचार छोड़कर वह गोपाल को लेकर हर आ गया।
Hindi Short Story Writing Competition Topics
के अगली कड़ी में एक और कहानी के उदहारण को पढ़ते हैं जिसका नाम- ‘सच्ची जित’
तो यह कहानी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं। आपके प्रतिक्रिया से हमें प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे। Hindi Short Story Writing Competition Topics.