M.K. Gandhi and Sardar Bhagat Singh |
Bhagat Singh – जब “बिना खड़ग बिना ढ़ाल” भारत जैसे बड़े देश को अज़ादा कराया जा सकता हैं तो भगत सिंह की फाँसी रुकवाना कौन सा बड़ा पहाड़ था ? कही जानबूझकर चुप हो गए या अंग्रेजो को भीतरी सहमती देकर फाँसी दिलवाया जैसे चंद्रशेखर आज़ाद को मरवाया? बहुत से प्रश्न हैं जो चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं
क्रांतिकारियों के सपने का भारत अभी अधूरा हैं इन राष्ट्रवादियों के सपने का भारत अभी अधूरा हैं. आज़ादी अभी अधूरी हैं – श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के कविता के अंश
प्रारंभिक जीवन परिचय :-
भगत सिंह का जन्म लायपुर जिले के बंगा नामक गाँव में हुआ था जो अब पकिस्तान में हैं। भगत सिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था। भगत सिंह का परिवार उनके जन्म से पहले से ही आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा था और जेल की सजा भी काटि थी।
भगत सिंह के चाचा अजित सिंह और श्वाना सिंह भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई पहले से ही लड़ रहे थे। वे दोनों करतार सिंह सराभा द्वारा संचालित ग़दर पार्टी के सदस्य थे जिसके चलते भगत सिंह बचपन से ही क्रन्तिकारी विचार धारा के थे। उनसे जुडी उनके बचपन की एक कहानी बहुत प्रिसद्ध हैं एक बार भगत सिंह खेतो में कुछ कर रहे थे उनके चाचा ने देखा तो पूछा ओए भगत की कर रिया हैं ? भगत ने बड़े ही गंभीर स्वर में जवाब दिया “बन्दुक बो रहा हूँ अंग्रेजो के खात्मे के लिए।”13 अप्रैल 1919 के जलियावाला घटना ने उनको बहुत ही प्रभावित किया।
Sardar Bhagat Singh |
भगत सिंह मात्र 12 वर्ष के थे जब जलियावाला बाग़ कांड हुआ था वो अपने घर से लगभग 15 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल कर जलियावाला बाग़ पहुंचे थे। खून से भरे बगीचे को देख कर उनका मन क्रोध और प्रतिशोध से भर गया। उस समय तक वो गाँधी जी के अहिंसावादी विचारो के पक्षधर थे लेकिन असहयोग आंदोलन वापस लेने के कारण भगत सिंह ने गाँधी का अहिंसात्मक आंदोलन छोड़ हिंसात्मक आंदोलनों से जुड़ने का निर्णय लिया। फिर उन्होंने जुलूसों में भाग लेने लगे और क्रन्तिकारी डालो के सदस्य बने। उनके दल के प्रमुख क्रांतिकारियों में से चंद्रशेखर आज़ाद, सुखदेव, राजगुरु, इत्यादि थे।
Bhagat Singh in action |
Real Image of Bhagat Singh |
Bhagat Singh in prison |
तो यह लेख आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया इस निबंध के अंत में कमेंट बॉक्स में अवश्य दे. आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मार्गदर्शन सामान हैं. प्रेरणा मिलेगी और हम ऐसे ही प्रेरक लेख, शायरी और कहानियाँ हमेशा खोज-खोज के आपके लिए लाते रहेंगे.
जाते-जाते निचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले और ऐसे ही आदर्श कहानी, प्रसिद्ध जीवनी, अनकहे इतिहास, रामायण की कहानी महाभारत की कहानी, प्रसिद्द मंदिर, टॉप न्यूज़, ज्ञान की बाते , प्रेरक वचन पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करे.