औरंगजेब का पूरा नाम अबुल मुजफ्फर मुहि-उद-दिन मुहम्म्द था। औरंगजेब का जन्म 3 नवंबर 1618 को गुजरात के दाहोद नामक स्थान पर हुआ था। औरंगज़ेब के पिता का नाम शाहजहाँ तथा माता का नाम मुमताज था। औरंगजेब अपने माता पिता का तीसरा बेटा तथा छठा संतान था। औरंगजेब की माता मुमताज महल का निधन 18वा बच्चा पैदा करने के दौरान हुआ था।